सुष्मिता सेन की धमाकेदार वेब सीरीज 'आर्या' को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस सीरीज में सबसे ज्यादा सुष्मिता सेन की एक्टिंग को पसंद किया गया है। 90 के दशक की एक्ट्रेस फिल्मों के बाद अब ओटीटी पर भी अपनी जगह बना ली हैं। हालांकि मेकर्स फिल्म 'आर्या' के लिए सुष्मिता सेन को नहीं बल्कि किसी और एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहते थे। इस बात का खुलासा खुद उसी एक्ट्रेस ने किया है।
रवीना टंडन ने क्यों नहीं किया फिल्म 'आर्या'
हम बात किसी और नहीं बल्कि रवीना टंडन की कर रहे हैं। रवीना टंडन ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें फिल्म 'आर्या' के लिए सबसे पहले अप्रोच किया गया था। हालांकि उन्होंने इस फिल्म के लिए मना कर दिया। जिसके बाद यह फिल्म सुष्मिता सेन को मिली थी। एक्ट्रेस से जब इसके पीछे का कारण पूछा गया तो वह कहती हैं कि- मुझे स्क्रिप्ट पसंद आई थी। हालांकि मैं ओटीटी डेब्यू नए तरीके से करना चाहती थी। मैं कुछ ऐसा करना चाहती थी जो मैंने पहले कभी नहीं किया हो। इसलिए मैंने आरण्यक को चुना।
रवीना टंडन की नई वेब सीरीज कब होगी रिलीज
रवीना टंडन आगे यह भी कहती हैं कि- मैं इस फिल्म के लिए कभी ना नहीं कहना चाहती थी। मैं ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहती हूं। बता दें कि रवीना टंडन अब जल्द ही वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' में नजर आ रही हैं। इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। अब उम्मीद है कि लोगों को रवीना टंडन की वेब सीरीज भी पसंद आएगी। यह सीरीज 26 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों रवीना टंडन ने बच्चे को सेट से निकाल दिया था बाहर, जानें किस्सा
सुष्मिता सेन की अपकमिंग प्रोजेक्ट
'आर्या 3 अंतिम वार' का टीजर रिलीज हो चुका है। इसमें फिर से आपको सुष्मिता सेन का धासू अवतार देखने को मिलने वाला है। इस ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। यह सीरीज 9 फरवरी को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
इसे भी पढ़ें:24 में बच्चा गोद लेने से लेकर सिंगल मदरहुड एन्जॉय करने तक, अपने यूनिवर्स की बॉस हैं सुष्मिता सेन
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों