स्ट्रगल सभी को करना होता है। किसी को अपने करियर में सालों तक स्ट्रगल करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती तो वहीं कुछ लोग को थोड़ी स्ट्रगल के बाद ही कामयाबी मिल जाती हैं। हालांकि दिल से मेहनत करने वालों के लिए सफलता प्राप्त करना इतना मुश्किल नहीं होता है। सनी लियोनी की लाइफ इतनी आसान नहीं रही। जब वह अपना करियर भारतीय इंडस्ट्री में बनाना चाहती थी तो उन्हें उनके अतीत को लेकर लोगों ने काफी ट्रोल किया। हालांकि इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं माना।
नींबू पानी बेचकर गुजारा करती थी सनी लियोनी
सनी लियोनी की लाइफ की बात करें तो बचपन से ही अभिनेत्री को काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। बता दें सनी का असली नाम करणजीत कौर है। सनी बचपन के दिनों में अपने परिवार के साथ कनाडा में रहती थी। हालांकि टीनएज के दौरान वह यूएस शिफ्ट हो गई थी। उस दौरान वह अपने पेरेंट्स की मदद करने के लिए नींबू पानी बेचकर गुजारा करती थी।
बचपन के दिनों में ये काम करती थी सनी लियोनी
इसके अलावा महंगाई होने के कारण वह बर्फ हटाना, फंड जुटाना, न्यूजपेपर बांटना जैसे काम करके अपने लिए और अपने घरवालों के लिए खाने का इंतजाम करती थी। वहीं जब बिग- बॉस के बाद उन्हें बॉलीवुड में काम करने का मौका मिला तो उनके को-स्टार उन्हें बुली किया करते थे।
इसे भी पढ़ें-इस फिल्म से सनी लियोनी ने की थी बॉलीवुड में एंट्री, जानें नेट वर्थ
अब कैसे कमाई करती हैं सनी लियोनी
वहीं अब की बात करें तो वह फिल्मों के साथ ही आइटम सॉन्ग भी करती है। वह एक आइटम सॉन्ग के करोड़ो रुपये चार्ज करती हैं। इसके अलावा वह बिजनेसविमेन भी है। उनका खुद का कई रेस्टारेंट है जिससे वह मोटी कमाई करती हैं। अब वह अपने तीन बच्चों और पति के साथ खुसहाल जीवन बीता रही हैं।
इसे भी पढ़ें-10 साल में लगातार 15 फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी करोड़ों में कमाई करती हैं यह अभिनेत्री
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit -instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों