पटौदी खानदान की बेटी सोहा अली खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वह अपनी शादीशुदा जिदंगी में काफी ज्यादा खुश है। एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान की बेटी है। सोहा अली खान ने भी शुरुआत में अपनी किस्मत इंडस्ट्री में अजमाने की खूब कोशिश की थी लेकिन उन्हें उनकी मां और भाई सैफ अली खान की तरह लोकप्रियता हासिल नहीं हुई।
सोहा के लिए इंडस्ट्री में कदम रखना नहीं था आसान
अब सोहा अली खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनका इंडस्ट्री में सफर कैसा रहा। किन चुनौतियों का सामना करने के बाद उन्हें पहली फिल्म में काम करने का मौका मिला। चलिए जानते हैं सोहा अली खान इस इंटरव्यू में क्या कहा है।
2 लाख सालाना कमाती थी सोहा अली खान
सोहा अली खान कहती है कि उनके पेरेंट्स नहीं चाहते थे कि वह इंडस्ट्री में काम करें। ऐसे में वह अपने पेरेंट्स के मर्जी के खिलाफ जाकर इंडस्ट्री में आई थी। इंडस्ट्री में काम करने के लिए सोहा ने अपनी कॉरपोरेट जॉब भी छोड़ दी थी। उस दौरान उन्हें 2 लाख सालाना मिला करता था। जिसमें में वह अपने घर का किराया भी भरती थी।
इसे भी पढ़ें-शर्मिला टैगोर को क्यों था बेटी सोहा अली खान के एक्ट्रेस बनने से ऐतराज?
सोहा ने पेरेंट्स को बिना बताए छोड़ी थी नौकरी
हालांकि जब उन्हें एक फिल्म में काम करने का मौका मिला तो उन्होंने देखा कि फिल्म में ज्यादा कमाई हो रही हैं। ऐसे में उन्होंने अपने परिवार वालों के बिना बताए ही अपनी नौकरी छोड़ दी। नौकरी छोड़ने के तीन महीने तक उन्होंने अपने परिवार वालों को इसकी भनक नहीं लगने दी थी। बात में उन्हें उस फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया। डायरेक्टर ने किसी बड़े एक्टर को कास्ट कर लिया था।
इसे भी पढ़ें-क्या आपने देखा है शर्मिला टैगोर की बेटी सोहा का घर? देखें इनसाइड फोटोज
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit -instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों