फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर लोग हमेशा बात करते हैं लेकिन क्या आपको पता है फिल्म इंडस्ट्री में सांवलेपन को लेकर भी कुछ अभिनेत्रियां को रिजेक्शन मिल चुका है। यही कारण है कि सेलेब्स फेयरनेस के लिए कई सारे कॉस्मेटिक सर्जरी करवाते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि सांवलेपन के कारण किन अभिनेत्रियां को रिजेक्शन का सामना करना पड़ा है।
शोभिता धुलिपाला
शोभिता धुलिपाला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। शोभिता धुलिपाला ने साल 2010 में बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। इतना ही नहीं वह 2013 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं। ऐसे में लोग उन्हें जानने लगे थे, हालांकि यह सब उनकी एक्टिंग इंडस्ट्री के लिए काफी नहीं था। इस बात का खुलासा खुद अभिनेत्री ने किया है। उन्होंने कहा है कि उन्हे कई बार सांवलेपन के कारण रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। वह कहती हैं- एक विज्ञापन ऑडिशन के दौरान मुझे सामने से कहा गया था कि मैं गोरी नहीं हूं इसलिए वह मुझे सेलेक्ट नहीं कर सकते हैं। मैंने केवल इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए 1,000 ऑडिशन दिए हैं।
हिना खान
टीवी से लेकर बालीवुड में पहचान बनाने वाली हिना खान के लिए इंडस्ट्री में कदम रखना इतना आसान नहीं था। हिना खान को भी कई बार सांवलेपन के कारण रिजेक्शन का सामना करना पड़ा है। इस बात का खुलासा खुद एक इंटरव्यू के दौरान हिना ने किया था। उन्होंने कहा था कि- केवल मेरे सांवलेपन के कारण मुझे एक प्रोजेक्ट से हटा दिया गया था। हिना भले कश्मीरी हो लेकिन उनका रंग सांवला है।
इसे भी पढ़े-टीवी एक्ट्रेस नहीं एयर होस्टेस बनना चाहती थीं हिना खान, जानें उनकी लाइफ से जुड़ी ये दिलचस्प बातें
प्रियंका चाहर चौधरी
इन दिनों प्रियंका चाहर चौधरी को भले काम मिलने लगे हो लेकिन एक समय उनके सांवलेपन के कारण उन्हें भी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा है। प्रियंका चाहर चौधरी के हाथ से कई सारे प्रोजेक्ट्स निकल चुके हैं। इस बात का खुलासा खुद अभिनेत्री ने किया है। वह कहती हैं कि- मुझे कई बार बिना ऑडिशन दिए ही मुंह पर कह दिया जाता था कि तुम बहुत सांवली हो।
इसे भी पढ़े-हिना खान को बॉलीवुड में नहीं मिली पहचान, अब पंजाबी इंडस्ट्री में आजमा रही हैं लक
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों