रातों रात चमकी थी सुरों की मल्लिका श्रेया घोषाल की किस्मत, तरक्की में इस फिल्ममेकर का है बड़ा हाथ

सा रे गा मा का खिताब जीत करिअर की बुलंदियों को छूने वाली श्रेया घोषाल की गायकी की पूरी दुनिया दीवानी है, ऐसे में आज हम आपको श्रेया घोषाल से जुड़े कुछ फैक्ट्स बताएंगे।

 
shreya ghoshal awards list,

श्रेया घोषाल पुरी दुनिया में न सिर्फ अपनी सुरीली और मधुर आवाज के लिए मशहूर हैं, बल्कि अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। बॉलीवुड से लेकर बंगाली, तेलुगु और तमिल, मराठी तक कई भाषाओं में गाना गाने वाली इस मशहूर गायिका बेहद कम उम्र से गाना गा रही हैं। बता दें कि मात्र 16 साल की उम्र में श्रेया ने रियालिटी शो सा रे गा मा पा शो जीतकर अपने करियर में नई उड़ान भरी थी। श्रेया घोषाल के करियर और लाइफ से जुड़े ऐसे बहुत से किस्से हैं, जिसके बारे में हर किसी को नहीं पता है। आज के इस लेख में हम आपको श्रेया के लाइफ और करियर से जुड़े कुछ लेजर नोन फैक्ट बताएंगे।

16 साल की उम्र में जीत लिया रियलिटी शो

shreya ghoshal career

श्रेया घोषाल मात्र चार साल की उम्र से संगीत सीखना शुरु कर दिया था। श्रेया की बचपन की मेहनत तो तब रंग लाई जब वह मात्र 16 साल की उम्र में टेलीविजन रियलिटी शो सा रे गा मा का खिताब अपना नाम कर लिया था। सा रे गा मा जीतने के बाद पुरी दुनिया उनकी आवाज की दीवानी हो चुकी थी। खिताब जीत श्रेया ने इंडस्ट्री में अपनी नई पहचान और नाम बना ली।

ये है श्रेया का पहला गाना

सा रे गा मा जीतने के बाद फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली ने श्रेया को अपनी फिल्म में गाने के लिए ब्रेक दिया। डायरेक्टर ने श्रेया को फिल्म देवदास में गाने का मौका दिया, इस फिल्म के लिए उन्होंने पांच गाने गाए थे और ये पांचों सुपरहिट साबित हुए थे। देवदास के लिए जब श्रेया गाना गा रही थी, तब वो महज 16 साल की थीं और रातों-रात स्टार बन गई। देखा जाए तो श्रेया के करियर ग्रोथ में संजय लीला भंसाली का बहुत बड़ा हाथ है।

इसे भी पढ़ें: जब शाहिद और अपने रिश्ते पर मीडिया के गलत इल्जामों से भड़क गई थीं प्रियंका चोपड़ा, कही थी यह बात

18 साल की उम्र में मिला नेशनल अवार्ड

shreya ghoshal career start

मात्र 18 साल की उम्र में श्रेया घोषाल को गायिकी के लिए पहली बार नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। पहला नेशनल अवार्ड उन्हें फिल्म 'पहेली' के 'धीरे जलना' गाने के लिए मिला था। इस अवार्ड के बाद श्रेया ने इंडस्ट्री में कई सारे अवार्ड अपने नाम किए हैं। अब तक श्रेया को 4 बार नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

26 जून को मनाया जाता है श्रेया घोषाल दिवस

श्रेया ने अपनी आवाज का जादू न सिर्फ भारत में चलाया है, बल्कि विदेशों में भी उनकी आवाज का जादू चला है। बता दें कि विदेश में श्रेया के फैंस 'श्रेया घोषाल डे' मनाते हैं। श्रेया ने अपनी आवाज से यूएस गवर्नर को दीवाना बना चुकी हैं। साल 2010 में श्रेया जब अमेरिका गई थी, तब उन्हें ओहियो राज्य की ओर से सम्मानित किया गया था। गवर्नर टेड स्ट्रिकलैंड श्रेया के आवाज से इतना खुश हुए थे कि उन्होंने 26 जून को श्रेया घोषाल डे मनाने की घोषणा कर दी। तब से लेकर आज तक 26 जून को श्रेया घोषाल दिवस मनाया जाता है।

इसे भी पढ़ें: XXX: Return of Xander Cage के साथ OTT पर मौजूद हैं दीपिका पादुकोण की ये धमाकेदार फिल्में

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP