कुंडली भाग्य की 'प्रीता' के घर आए नन्हे मेहमान, ट्विन्स की मां बनीं श्रद्धा आर्या

श्रद्धा आर्या ने कुंडली भाग्य में प्रीता का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी जगह बनाई है। श्रद्धा प्रेग्नेंट थीं और अब वह ट्विन्स की मां बनी हैं। एक्ट्रेस ने एक बेटे और एक बेटी को जन्म दिया है।
image

टीवी की फेमस एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम के जरिए, फैंस के साथ यह गुड न्यूज शेयर की है। श्रद्धा ने एक बेटे और एक बेटी को जन्म दिया है। बता दें कि श्रद्धा की गिनती, टीवी की फेमस एक्ट्रेसेस में होती है और उन्होंने करीब साढ़े 7 साल कुंडली भाग्य में प्रीता का किरदार निभाकर फैंस के दिल में खास जगह बनाई। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने बेबीज के आने की न्यूज शेयर की है। इस पर फैंस और उनके दोस्त उन्हें बधाईयां दे रहे हैं। चलिए, आपको बताते हैं पूरी खबर।

मां बनीं 'कुंडली भाग्य' की प्रीता यानी श्रद्धा आर्या

View this post on Instagram

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

'कुंडली भाग्य' की प्रीता यानी श्रद्धा आर्या मां बन गई हैं। एक्ट्रेस ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। उन्होंने कुछ देर पहले इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है। इस पोस्ट में एक छोटा सा वीडियो है, जिसमें बेबी गर्ल और बेबी ब्वॉय वाले गुब्बारे लगे हुए हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "खुशियों की दो छोटे-छोटे बंडल्स ने हमारे परिवार को पूरा कर दिया है.... हमारा दिल दोगुना भरा हुआ है....!" इस पोस्ट में उन्होंने यह भी बताया है कि उनके बेबीज का जन्म 29 नवंबर को हुआ है।

शादी के तीन साल बाद मां बनीं एक्ट्रेस

View this post on Instagram

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

श्रद्धा आर्या शादी के 3 साल बाद मां बनी हैं। उन्होंने सितंबर में खास तरीके से प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। एक्ट्रेस ने पति राहुल नागल संग एक वीडियो शेयर करके, प्रेग्नेंसी के बारे में जानकारी दी थी। एक्ट्रेस अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एज्वॉय कर रही थीं और बीच-बीच में फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती थीं। श्रद्धा की गोदभराई की फोटोज भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इन्हें फैंस ने भरपूर प्यार दिया था।

यह भी पढ़ें-मधुबाला फेम टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने दिखाई नन्ही परी की झलक, खूबसूरत नाम से भी उठाया पर्दा

कुछ वक्त पहले 'कुंडली भाग्य' सीरियल को कहा था अलविदा

View this post on Instagram

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)


एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने कुछ वक्त पहले सीरियल 'कुंडली भाग्य' को अलविदा कहा है। वह पिछले काफी सालों से सीरियल से जुड़ी हुई थीं और इस शो में प्रीता का किरदार निभाकर उन्होंने हर घर में अपनी जगह बनाई थी। वह साल 2017 से इस शो का हिस्सा थीं।

यह भी पढ़ें- कभी श्रद्धा आर्या का बॉलीवुड डेब्यू हुआ था फ्लॉप, जानिए कैसे बनी टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस

श्रद्धा आर्या आपको कितनी पसंद हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP