Why Did Shatrughan Sinha Not Eat Abhishek-Aishwarya Wedding Sweets: शादी में अगर किसी को बुलाना भूल गए, तो जिंदगीभर उस रिश्तेदार के ताने आपको परेशान कर सकते हैं। ऐसा केवल आम लोगों के बीच ही नहीं, बल्कि बड़े स्टार्स के साथ भी होता है। एक वक्त था, जब शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे। दोनों ने फिल्म इंडस्ट्री में साथ में स्ट्रगल देखा है। दोनों ही दिग्गज कलाकारों ने साथ में कई फिल्मों में काम भी किया है। इतनी अच्छी दोस्ती के बाद भी शत्रुघ्न सिन्हा ने अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी की मिठाई वापस लौटा दी थी। अगर आपके मन में भी ये सवाल आ रहा है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ, तो आइए जानें, आखिर क्यों शत्रुघ्न सिन्हा ने अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी की मिठाई लौटा दी थी?
यह भी देखें-ऐश्वर्या-अभिषेक ने तलाक की अफवाहों को लगाया फुल स्टॉप, आयशा जुल्का की पार्टी में कपल ने दिए पोज
सुर्खियों में हैं अभिषेक-ऐश्वर्या
काफी लंबे वक्त से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ के कारण चर्चा का विषय बने हुए हैं। इन दोनों की कपल के तौर पर पब्लिक अपीयरेंस काफी कम हो गई है, जिस वजह से फैंस इनके रिश्ते में तकरार की आशंका जता रहे हैं। हालांकि, सभी खबरों के बीच दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया गया है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने लौटा दी थी मिठाई
अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर मौजूद है। ऐसे ही उनकी शादी से जुड़ी एक कहानी है, जो बहुत चर्चा में रह चुकी है। बॉलीवुड के सुपरस्टार शत्रुघ्न सिन्हा ने अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी की मिठाई लौटा दी थी। दरअसल, एक्टर ने ऐसा अपनी बच्चन परिवार से अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए किया था। इस बात का खुलासा खुद शत्रुघ्न सिन्हा ने किया था।
गुस्से से लाल हो गए थे शत्रुघ्न
शत्रुघ्न ने मिठाई गुस्से में लौटा दी थी। इसके पीछे की वजह ये थी कि अमिताभ बच्चन ने उन्हें बेटे की शादी में नहीं बुलाया था। इस बात से शत्रुघ्न काफी नाराज थे। मिड डे को दिए एक पुराने इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने कहा था, "अमिताभ बच्चन ने कहा था कि जिन लोगों को शादी में नहीं बुलाया, वो दोस्त नहीं थे। जब शादी में ही नहीं बुलाया, तो मिठाई क्यों भेजी।"
अभिषेक ने कही थी ये बात
View this post on Instagram
इसी बात को लेकर अभिषेक बच्चन ने कॉफी विद करण शो में चर्चा करते हुए कहा था, उनकी शादी में बहुत ज्यादा लोगों को इसलिए नहीं बुलाया गया क्योंकि उस वक्त उनकी दादी काफी बीमार थी। एक्टर ने कहा, "बाद में सभी का आशीर्वाद पाने के लिए मिठाई भेजी गई थी, लेकिन शत्रुघ्न अंकल ने मिठाई नहीं ली और वापिस कर दी।"
यह भी देखें- क्या है अभिषेक और निम्रत के वायरल वीडियो का सच? क्यों निम्रत ने कहा था शादियां लंबी नहीं चलतीं...
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों