शाहरुख खान करीब 32 साल से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। किंग खान ऑनस्क्रीन कई फेमस अभिनेत्री के साथ रोमांस करते नजर आ चुके हैं। हालांकि, पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह अपनी पत्नी गौरी खान से काफी ज्यादा प्यार करते हैं। बॉलीवुड में शादियां लंबे समय तक नहीं टिकती हैं। हालांकि, किंग खान ने इस बात को भी गलत साबित कर दिया है। वह पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को काफी अच्छे तरीके से मैनेज करते हैं।
शाहरुख अपनी वाइफ से करते हैं बेहद प्यार
शाहरुख अपनी वाइफ के लिए अपना प्यार जाहिर करने में किसी भी तरह की कमी नहीं रखते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और गौरी खान की कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। यह तस्वीर उनकी शादी के समय की है। इन तस्वीरों में कपल एक साथ काफी ज्यादा क्यूट नजर आ रहे हैं। अगर आप भी शाहरुख के फैन हैं, तो आपको उनकी यह थ्रोबैक अनसीन फोटो एक बार जरूर देखनी चाहिए।
ट्यूनिंग करते दिखे शाहरुख और गौरी
View this post on Instagram
शाहरुख खानऔर गौरी, इस खास तस्वीर में ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस पहने नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें शादी के समय की हैं। इस दौरान कपल एक- दूसरे को डेट कर रहे थे। इस क्यूट फोटो पर कपल के फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें:शाहरुख खान को क्यों लगता है दोस्त बनाने से डर?
कैसे हुई शाहरुख और गौरी की मुलाकात
शाहरुख खान और गौरी की पहली मुलाकात 1984 में हुई थी। दोस्ती प्यार में बदली और कपल ने शादी करने का फैसला किया। गौरी फिल्म मेकर होने के साथ ही मशहूर इंटीरियर डिजाइनर भी हैं। इतना ही नहीं, वह चिलीज एंटरटेनमेंट की को-ओनर भी हैं । शाहरुख की बात करें तो वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनकी ज्यादातर फिल्में आज भी सुपरहिट होती हैं। इन वायरल तस्वीरों में आप कपल की बांडिंग देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:अजीब हैं शाहरुख खान की ये 3 आदतें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों