Sana Khan Blessed With Baby Boy: सना खान ने बेशक एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली हो, लेकिन उनके फैंस की लिस्ट आज भी बहुत लंबी है। बीते दिन एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर गुड न्यूज शेयर करते हुए बताया कि उनके घर नन्हा मेहमान आया है। देखते ही देखते सना का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और उन्हें हर कोई बधाई दे रहा है।
सना खान बनीं मां (Sana Khan Baby)
View this post on Instagram
सना खान और अनस सैयदने खुद कुछ समय पहले इंटरव्यू के दौरान साझा किया था कि वो जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। सना ने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "दुआ करती हूं कि अल्लाह हमें इस बच्चे के लिए सबसे बेहतर इंसान बनाएं। अल्लाह की अमानत है बेहतरीन बनाना।" सोशल मीडिया पोस्ट से ये जाहिर है कि न्यूली पेरेंट्स बने सना और सईद बहुत खुश हैं।
View this post on Instagram
सना और अनस को इन सेलेब्स ने दी बधाई
याशमा गिल और युविका चौधरी जैसे तमाम स्टार्स ने सना और सईद के लिए इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर बधाई दी। वहीं, अन्य स्टार्स, फैंस और फ्रेंड्स कमेंट सेक्शन में कपल को बधाइयां दे रहे हैं। सना के पोस्ट पर खबर लिखने तक 3 लाख से ज्यादा लाइक और 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।
सना खान के बेटे का नाम क्या है? (Sana Khan Baby Name)
सना खान और अनस सैयद के बेटे का नाम जानना चाह रहा है, हालांकि कपल की तरफ से कभी तक इससे जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
2020 में की थी शादी
View this post on Instagram
सना खान ने 21 नवंबर 2020 में अनस सैयद के साथ शादी की थी। उनके इस निजी फैसले की वजह से कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया। बहरा सना और अनस एक साथ हैप्पी लाइफ जी रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंःआखिर सना खान का हाथ पकड़ कर क्यों खींच रहे हैं उनके हसबैंड? देखें वीडियो
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों