फिल्मों में कई ऐसे एक्टर हैं जो हिट होने के लिए अपना नाम बदल चुके हैं। बॉलीवुड के कई स्टार्स रहे जिन्होंने इंडस्ट्री में आने से पहले अपना नाम बदल दिया। वहीं नाम बदलने के बाद जहां ये एक्टर्स हिट हुए तो वहीं ये सुपरस्टार भी बने और इस आर्टिकल में हम आपको उन्ही एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
अक्षय कुमार
इंडस्ट्री में खिलाडी के नाम से मशहुर अक्षय कुमार कई सारी फिल्मों में काम कर चुके हैं लेकिन इंडस्ट्री में आने से पहले एक्टर अक्षय कुमार का नाम राजीव भाटिया था। वहीँ जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा तो उन्होने अपना नाम बदल कर अक्षय कुमार कर दिया।
सलमान खान
बॉलीवुड के इन सुपरस्टार ने एक्टिंग करने से पहले बदल दिया अपना नाम
भाई जान के नाम से इंडस्ट्री में मशहुर सलमान खान अभी तक कई साड़ी हिट फिल्मों में काम चुके हैं और आज के समय के बहतरीन सुपरस्टार हैं। वहीं इंडस्ट्री में आने से पहले सलमान खान का नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान था पर इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होने अपना नाम सलमान खान कर दिया।
इसे भी पढ़ें : सलमान खान की फिल्मों में कितना होता है एक्ट्रेसेस का रोल? वॉन्टेड से लेकर रेस तक कुछ ऐसा है हाल
अमिताभ बच्चन
इंडस्ट्री में बिग बी नाम से मशहुर अमिताभ बच्चन का ये असली नामा नहीं हैं। अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन ने उनका नाम इंकलाब श्रीवास्तव रखा था। वहीं कहा जाता है कि किसी मशहूर कवि उन्हें बेटे का नाम इंकलाब बदलने को कहा और इसके बाद उन्होने अपना नाम बदलकर इंकलाब कर दिया।
इन स्टार्स ने भी बदला नाम
वहीं इंडस्ट्री में दिलीप कुमार,राज कपूर और शम्मी कपूर भीअपना नाम बदला चुके हैं। दिलीप कुमार का असली नाम यूसुफ खान था। वहीं राज कपूर को नाम रणवीर राज कपूर और शम्मी कपूर का नाम शमशेर राजकपूर था एलोन इंडस्ट्री एम् आने के बाद इन एक्टर्स ने भी अपना नाम बदल दिया।
इसे भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन ने शादी के लिए जया के सामने रखी थी बड़ी शर्तअगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें
Image credit : social media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों