साल 2024 में जहां कई स्टार किड्स ने बॉलीवुड में दस्तक दे दी है। वहीं साल 2025 में भी कई स्टार किड्स फिल्म जगत में बतौर एक्टर्स अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। इस साल बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी से लेकर सैफ अली खान के बेटे इब्राहीम अली खान और अमन देवगन तक कई एक्टर्स इस साल बी टाउन में कदम रख सकते हैं। बॉलीवुड इस साल अब सेलिब्रिटी संतानों की एक और पीढ़ी का स्वागत करने के लिए तैयार है। साल 2024 में एक ओर जहां जुनैद खान, सुहाना खान और ख़ुशी कपूर के डेब्यू को लेकर ठीक ठाक प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं, वहीं इंडस्ट्री आने वाले साल में नए किड्स की एंट्री के लिए काफी उत्सुक है। इसी के साथ आइए बिना देर किए अब जानते हैं कि साल 2025 में बड़े पर्दे पर कौन-कौन से स्टार किड्स डेब्यू कर सकते हैं।
साल 2025 में बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं ये स्टार किड्स
View this post on Instagram
राशा थडानी
90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी सोशल मीडिया पर पहले से ही एक जाना-पहचाना चेहरा हैं, और उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है। अपने आत्मविश्वास भरे पोज और स्टाइलिश प्रेजेंस के लिए मशहूर राशा ने निर्देशक अभिषेक कपूर की फिल्म आज़ाद के साथ एक फिल्म साइन की है, जिसमें वह एक और स्टार किड के साथ अपनी शुरुआत करेंगी। इंडिया टुडे के अनुसार, राशा की डेब्यू फिल्म के बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन प्रशंसक उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए उत्साहित हैं।
अमन देवगन
View this post on Instagram
अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन बॉलीवुड में काफी चर्चा में हैं। इंडिया डॉट कॉम के अनुसार, अमन, जो एक ऐसे परिवार से आते हैं, जिसमें सफल अभिनेताओं की विरासत है, अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित एक फिल्म से अपनी शुरुआत करेंगे, जिसमें उनके साथ राशा थडानी भी हैं।
इब्राहीम अली खान
View this post on Instagram
सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान पिछले कुछ समय से मीडिया की सुर्खियों में हैं। अपनी बहन सारा अली खान के साथ अपने मजेदार और भरोसेमंद वीडियो के लिए मशहूर इब्राहिम धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित फिल्म सरजमीन से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसमें काजोल भी होंगी। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, इब्राहिम खुशी कपूर के साथ एक रोमांटिक कॉमेडी में भी काम करने वाले हैं।
शनाया कपूर
View this post on Instagram
अभिनेता संजय कपूर और आभूषण डिजाइनर महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर को अपनी पहली फिल्म के स्क्रीन पर आने से पहले ही कई प्रोजेक्ट मिल गए हैं। पिंकविला के अनुसार, शनाया अपनी पहली फिल्म में लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह परिजादा के साथ अभिनय करेंगी। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा किया जा रहा है। अपने डेब्यू में देरी के बावजूद, शनाया की स्टार पावर निर्विवाद है, और उनके लॉन्च पर इंडस्ट्री और प्रशंसकों दोनों की ही नज़र है।
अहान पांडे
View this post on Instagram
बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे एक और स्टार किड हैं जो अपने बड़े ब्रेक के लिए तैयार हैं। अपने लुक और मीडिया में मौजूदगी के लिए मशहूर अहान प्रतिष्ठित यशराज फिल्म्स के बैनर तले डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। हालाँकि उनके डेब्यू प्रोजेक्ट के बारे में अभी भी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अहान की लोकप्रियता और उनके पारिवारिक संबंधों ने फिल्म इंडस्ट्री में उनके प्रवेश को लेकर पहले से ही काफी उत्साह पैदा कर दिया है।
इसे भी पढ़ें-
ऐश्वर्या ठाकरे
शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के पोते ऐश्वर्या ठाकरे बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। मुंबई मिरर के अनुसार ऐश्वर्या ने अपने शानदार डांस और अपने परिवार की राजनीतिक विरासत के लिए पहले ही सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है।
इसे भी पढ़ें-
वीर पहाड़िया
संजय पहाड़िया और स्मृति शिंदे के बेटे वीर पहाड़िया एक राजनीतिक रूप से प्रतिष्ठित परिवार से आते हैं, उनके दादा महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे थे। फिल्मीबीट के अनुसार, वीर फिल्म स्काई फोर्स से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। साल2025 में बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए कई स्टार किड्स तैयार हैं, ऐसे में प्रशंसक सोच रहे हैं कि कौन इस मौके पर खरा उतरेगा और कौन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरेगा। हालांकि इन युवा प्रतिभाओं की सफलता का अनुमान लगाना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन एक बात तो तय है - बॉलीवुड के लिए यह साल रोमांचक होने वाला है।
इसे भी पढ़ें-
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों