Rakhi Sawant: राखी सावंत ने पति आदिल खान को लेकर खोला बड़ा राज

राखी सावंत ने हाल ही में हरजिंदगी को दिए गए इंटरव्यू में अपने पति आदिल खान को लेकर काफी कुछ कहा है, चलिए जानिए राखी ने क्या कहा।

 

rakhi sawant reveals a big secret about adil khan

राखी सावंत और उनके पति आदिल खान के बीच विवाद जारी है। ऐसे में हरजिंदगी की टीम ने राखी सावंत से बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपने संघर्षों के साथ अपने पति से जुड़े कई बातों के बारे में खुलासा किया है। राखी ने हर चीज पर काफी खुलकर बात की है।

राखी सावंत को नहीं नसीब हुई खुशी

राखी ने हरजिंदगी से बात करते हुए अपने दिल की बात कही हैं कि- अब तक केवल मैंने पैसो के लिए काम किया है। मुझे खुशी का एक पल भी नसीब नहीं हुआ है। बचपन से लेकर जवानी तक र्सिफ और र्सिफ मैंने पैसो के पीछे भागी हूं। मैंने भले जो भी किया हो लेकिन अपने करियर में आगे जाने के लिए कभी शॉर्टकर्ट नहीं अपनाया है।

राखी सावंतका फायदा उठाया आदिल खान ने

इसके बाद राखी अपनी शादी को लेकर कहती हैं कि मै बेबाकी हूं इसलिए शायद मेरा फायदा उठाया गया है। मेरे इसी अंदाज को आदिल खान ने लोगों को दिखाकर लोगों के सामने यह कहा है कि मैं ऐसी ही हूं। हालांकि यह केवल में काम के लिए करती हूं। वह आगे कहती है कि अगर मैं कुछ कामेडी नहीं करुगी तो वह मुझे क्यों देखेंगे कुछ तरका तो उनको भी चाहिए। इसलिए मैं कामेडी करती हूं।

राखी सावंतकरती थीं आदिल से सच्चा प्यार

राखी सावंत आगे कहती है कि मैं अपना घर बचाने की काफी कोशिश की हूं। लेकिन आदिल मुझ पर हावी हो जाता था। मुझे ऐसा लगता था कि अब यह मुझे मार देगा। इसके बाद मैंने आवाज उठाई। मुझे एक समय ऐसा भी लगने लगा था कि वह लव- जिहाद करके मुझे मार देगा और फ्रिज में मेरे टुकड़े मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें:Rakhi Sawant का हर तरफ उड़ाया जाता है मजाक, क्या एक्ट्रेस की ऐसी हालत के लिए बॉलीवुड है जिम्मेदार?

आदिल खान ने दिया राखी को धोखा

वह आगे कहती है कि मैंने लोगों को अपनी शादी के बारे में इसलिए बताया क्योंकि मैं समझ गई थी कि यह मुझे छोड़कर भाग जाएगा। इतना ही नहीं, राखी के पति आदिल अपनी ईरानी गर्लफ्रेंड के साथ करीब 5 साल साथ रहें थे। अपनी एक्स गर्लफेंड के साथ रेफ भी किया था आदिल खान ने। जिसके बाद मैसूर में आदिल खान को जेल हुई और वह 6 महीने तक जेल में रहें। इस बात का खुलासा खुद राखी सावंत ने किया था।

इसे भी पढ़ें: आलीशान घर से लेकर लग्जरी कार कलेक्शन तक, जानें राखी सावंत की नेट वर्थ

आदिल खान से जुड़े किए खुलासे

राखी आगे कहती है कि आदिल ने बड़े- बड़े शोज में जाने के लिए यह सब किया था। उसे बिग बॅास और अन्य शोज का हिस्सा बनना था। वह कभी मुझसे शायद प्यार नहीं करता था वह केवल अपने स्वार्थ के लिए मेरे साथ था। वह बैंक से बड़ा लोन लेकर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भारत छोड़कर भागने का प्लान बना रहा था।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP