बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte) के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और कल इंस्टाग्राम के जरिए, उन्होंने फैंस के साथ यह गुड न्यूज शेयर की। एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग फिल्म सिस्टर मिडनाइट के प्रीमियर पर नजर आईं और यहां उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करके सबको चौंका दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ शेयर नहीं की थी। ऐसे में राधिका को बेबी बंप के साथ देखकर फैंस भी चौंक गए। बता दें कि शादी के 12 साल बाद अभिनेत्री खुशखबरी देने जा रही हैं। चलिए, आपको बताते हैं पूरी खबर।
शादी के 12 साल बाद मां बनने जा रही हैं राधिका आप्टे
View this post on Instagram
राधिका ने अपनी फिल्म सिस्टर मिडनाइट की स्क्रीनिंग के रेड कार्पेट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें कुछ तस्वीरों में एक्ट्रेस अपनी टीम के साथ, तो कुछ में सोलो नजर आ रही हैं। ये तस्वीरें उन्होंने कल रात शेयर कीं और इसके बाद से ये तेजी से वायरल हो रही हैं। फोटोज में एक्ट्रेस बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। हालांकि, इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं लिखा है। इन फोटोज के सामने आते ही, एक्ट्रेस के फैंस और फ्रेंड्स उन्हें बधाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें-Deepika-Ranveer Become Parents: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बने मम्मी-पापा, घर आई नन्ही परी
साल 2012 में शादी के बंधन में बंधी थीं राधिका आप्टे
View this post on Instagram
राधिका आप्टे ने साल 2012 में ब्रिटिश म्यूजिक कंपोजर बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी। कपल अक्सर लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करता है। दोनों की मुलाकात साल 2011 में हुई थी। साल 2012 में कपल ने शादी की और साल 2013 में एक छोटी सी सेरेमनी की। एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें सोशल मीडिया पर कम ही साझा करती हैं और उनकी प्रेग्नेंसी भी फैंस के लिए सरप्राइज ही थी। उनकी शादी की कोई भी फोटोज इंस्टाग्राम पर नहीं है। काफी सारे फैंस तो यह भी नहीं जानते थे कि राधिका शादीशुदा हैं। एक इंटरव्यू के दौरान, राधिका ने कहा था कि हमारे आधे दोस्त फोटोग्राफर थे। लेकिन, फिर भी शादी की तस्वीर किसी ने क्लिक नहीं की। उन्होंने यह भी बताया था कि उनके पति को फोटोज क्लिक करवाने का ज्यादा शौक नहीं है।
यह भी पढ़ें- Mom-To-Be दीपिका पादुकोण ने करवाया मैटरनिटी फोटोशूट, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
आपको राधिका आप्टे कितनी पसंद हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों