बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों Pulkit Samrat और Kriti Kharbanda की शादी के चर्चे जोरों पर हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों 13 मार्च को शादी करने वाले हैं और इनका वेडिंग कार्ड भी इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। पहले को-स्टार..फिर दोस्त...फिर प्यार...और अब जल्द ही एक-दूसरे के हमसफर बनने को तैयार हैं। चलिए आपको बताते हैं इन दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत कैसे हुई और कैसे दोनों का प्यार परवान चढ़ा।
पुलकित और कृति की लव स्टोरी
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स की मानें तो पुलकित और कृति की मुलाकात फिल्म पागलपंती के सेट पर हुई थी। दोनों लगभग 5 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। फिल्म पागलपंती के प्रमोशन के दौरान ही दोनों की नजदीकियों की खबरें सामने आने लगी थीं। खबरों की मानें तो 2019 में दोस्ती की शुरुआत होने के बाद लॉकडाउन के वक्त दोनों ने एक-दूसरे को अच्छे से जाना और समझा और फिर दोनों के प्यार की शुरुआत हुई।
सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर लुटाते हैं प्यार
View this post on Instagram
कृति और पुलकित दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर जमकर प्यार लुटाते हैं। दोनों की खूबसूरत फोटोज और प्यारे कैप्शन अक्सर फैंस का दिल जीतते हैं। ये दोनों खुलकर अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आते हैं।
इंटरव्यू के दौरान कृति ने की थी पुलकित की खुलकर तारीफ
एक इंटरव्यू के दौरान कृति ने पुलकित की खुलकर तारीफ की थी। कृति ने कहा था कि पुलकित ने उन्हें कभी बदलने की कोशिश नहीं की। वह जैसी हैं, पुलकित ने उन्हें वैसे ही प्यार किया और सम्मान दिया और यह किसी भी लड़की के लिए बहुत बड़ी बात है।
पुलकित सम्राट की दूसरी शादी
बता दें कि यह पुलकित की दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने सलमान खान की मुंहबोली बहन से शादी की थी। हालांकि, बाद में दोनों का तलाक हो गया और अब पुलकित, कृति के साथ एक नई जिंदगी की शुरुआत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
यह भी पढ़ें- जानिए कितनी पढ़ी लिखी हैं एक्ट्रेस कृति खरबंदा
कब होगी पुलकित और कृति की शादी?
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स की मानें तो पुलकित और कृति 13 मार्च को शादी करेंगे। दोनों की शादी दिल्ली में हो सकती है और लगभग 4 दिन तक इनके वेडिंग फंक्शन्स चलने वाले हैं। हालांकि, कपल की तरफ से अभी शादी की डेट को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
आपको बी टाउन के किस रियल लाइफ कपल की लव स्टोरी सबसे ज्यादा पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Instagram/Pulkit Samrat,Kriti Kharbanda
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों