'पंचायत 3' के सीजन में भी फुलेरा गांव की कहानी दिखाई गई है। इस सीजन को भी दर्शक बाकी के सीजन की तरह ही काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस सीजन में अम्मा जी का किरदार निभा रही आभा शर्मा की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया हैं। सोशल मीडिया पर उनके मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। क्या आपको पता है आभा शर्मा का खास नाता है अर्जुन कपूर संग। चलिए जानते हैं कुछ दिलचस्प बातें।
जगमोहन की मां के किरदार में मशहूर हुई अम्मा जी
जगमोहन की मां किरदार निभाने वाली अम्मा जी ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिल में खास जगह बना ली हैं। इस सीरीज में उनका नाम दमयंती देवी है जो अपने आवास के लालच में पोते और बहू को छोड़कर झोपड़ी में रहने के लिए तैयार हो जाती हैं। इस आवास के लिए वह काफी ज्यादा मेहनत करती हैं।
आभा शर्मा की दमदार एक्टिंग
View this post on Instagram
आभा शर्मा दमदार कलाकार की लिस्ट में आती हैं, वह लंबे समय से थिएटर करती हैं। ऐसे में उन्होंने कई फिल्मों में साइड रोल करके अपनी खास पहचान बनाई हैं। इस सीरीज में लोग उनके डायलॉग को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।आभा शर्मा के ऐसे डायलॉग है जिसे दर्शक काफी ज्यादा पसद कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें-'पंचायत' के सचिव असल जिंदगी में हैं करोड़ों के मालिक, जानिए नेट वर्थ
अर्जुन कपूर संग काम कर चुकी हैं आभा शर्मा
आभा शर्मा ने साल 2012 की सुपरहिट फिल्म इश्कजादे जिसमें परिणीती चोपड़ा और अर्जुन कपूर थे इस फिल्म में काम किया था। इसके अलावा वह देव दास और शूटर जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। भले ही उन्होंने साइड रोल में देखा गया हो लेकिन उनकी अदाकारा को लोगों की और से काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।
इसे भी पढ़ें-पंचायत की रिंकी ने घरवालों से छुपकर की थी एक्टिंग की शुरुआत, इस तरह मिली कामयाबी
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों