प्यार, रोमांस या फिर शादी...पर्दे पर भाई बहन का किरदार निभाते हुए ये सितारे एक दूसरे को दे बैठे दिल

पर्दे पर कई कलाकार भाई-बहन की भूमिका में नजर आते हैं। मगर रियल लाइफ में ऐसे कई बॉलीवुड स्टार हैं, जो एक दूसरे को दिल दे बैठे और शादी करके अपनी लाइफ एंजॉय कर रहे हैं।

 
onscreen siblings real life couple

फिल्म हो या फिर कोई सीरियल.... स्टारकास्ट को बहुत ही सोच-समझकर साइन किया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पर्दे पर रिश्तों को रियल दिखाने की कोशिश की जाती है। अपने किरदार में जान डालने के लिए स्टार्स रियल लाइफ के कपल्स या सिबलिंग्स को भी साइन किया जाता है। ऐसा करने से दर्शकों नाटक या फिल्म से ज्यादा इंगेज कर पाते हैं।

वहीं, दूसरी तरफ इससे कलाकार के इमोशन्स भी पर्दे पर रियल महसूस होते हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जो साथ में भाई-बहन के किरदार में स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुके हैं। मगर रियल लाइफ में एक दूसरे को डेट और शादी करते दिखे, तो आइए ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे में हम आपको बताते हैं।

रोहन मेहरा और कांची सिंह

stars on screen brother and sister

मशहूर टीवी सीरियल 'ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है' में अक्षरा और नैतिक के बेटे का किरदार निभाने वाले रोहन मेहरा और नैतिक की बहन रश्मि की बेटी का किरदार निभाने वाली कांची सिंह असल जिंदगी में लव कपल रह चुके हैं। कहा जाता है कि सेट पर पहले दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार हुआ...जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया।

हालांकि, दोनों का रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं चल पाया और कुछ महीनों बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया। रोहन मेहरा और कांजी दोनों ने 'ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है' को अलविदा कह दिया है।

इसे जरूर पढ़ें-Aamir Khan Rescued: चेन्नई में मिचौंग तूफान में फंसे आमिर खान को किया गया रेस्क्यू, देखें तस्वीरें

जिज्ञासा सिंह और मेहरजान माजदा

Meherzan Mazda and Jigyasa shake

जिज्ञासा और मेहरजान ने शो 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' में भाई-बहन का किरदार निभाया था। जिज्ञासा ने वह किरदार निभाया, जो पहले बिग बॉस 14 की विजेतारुबीना दिलैकने निभाया था। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल वैलेंटाइन डे के मौके पर यह जोड़ी काम्या पंजाबी और उनके पति शलभ डांग के साथ रोमांटिक डेट पर नजर आए थे।

इस बात का अंदाजा सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों से लगाया गया था। हालांकि, अभी दोनों के करियर को लेकर कोई अपडेट नहीं हैं। मगर दोनों टीवी स्क्रीन पर किसी ना किसी किरदार में नजर आते रहते हैं।

किश्वर मर्चेंट और सुयश राय

टीवी सीरियल 'रिश्ता लिखेंगे हम नया' में किश्वर और सुयश एक-दूसरे के भाई-बहन की किरदार में नजर आए थे। मगर बिग-बॉस सीजन 9 में दोनों ने एक कपल के तौर पर एंट्री की थी, जिसके बाद दोनों ने साल 2016 में शादी कर ली थी।

हालांकि, किश्वर पति सुयश से उम्र में 8 साल बड़ी हैं, मगर दोनों के बीच में गजब की बॉन्डिंग है। किश्वर मर्चेंट का लास्ट सीरियल 'कहां हम कहां तुम' था, जिसमें वह एक डॉक्टर के किरदार में नजर आई थीं। वहीं सुयश टीवी सीरियल्स के साथ-साथ वेब सीरीज में भी कर रहे हैं।

मजहर सईद और मौली गांगुली

एकता कपूर के फेमस टीवी सीरियल 'कहीं किसी रोज' में मजहर सईद और मौली गांगुली ने देवर और भाभी का किरदार निभाया था। दोनों के ही किरदारों को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। शो के सेट पर ही मजहर और मौली दोस्त बनें ।

धीरे से दोस्ती का रिश्‍ता प्यार में बदला और वर्ष 2010 में दोनों ने शादी कर ली। मौली और मजहर दोनों ही टीवी इंडस्ट्री में अभी भी एक्टिव हैं। मौली ने टीवी सीरियल्स के साथ-साथ कई फिल्मों में भी काम किया है।

इसे जरूर पढ़ें-Bigg Boss 17 Highlights: विक्की ने किया अंकिता को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट? मन्नारा और मुनव्वर की दोस्ती में आई दरार

अभिषेक वर्मा और अदिति भाटिया

अभिषेक वर्मा और अदिति भाटिया ने 'ये है मोहब्बतें' सीरियल में भाई-बहन का किरदार निभाया है। इसमें दोनों बिल्कुल परफेक्ट और रियल सिबलिंग्स लग रहे हैं, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक असल जिंदगी में दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।

रिपोर्ट के मुताबिक दोनों हमेशा एक साथ घूमते हुए नजर आते थे और साथ में कई घंटों तक रहते थे। हां, यह सोचने में आपको थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन यह सच है कि दोनों ने एक दूसरे को काफी टाइम तक डेट किया है।

अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। टीवी इंडस्‍ट्री और सेलिब्रिटीज से जुड़ी और भी रोचक बातें जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP