Controversial Photoshoot of Actress:बॉलीवुड स्टार्स को फैंस बहुत प्यार करते हैं। अगर आप गौर करेंगे तो स्टार्स की पूरी लाइफ फैंस के इर्द-गिर्द ही घूमती है। यही कारण है कि बहुत बार सेलेब्स को प्यार के साथ-साथ गुस्से का भी सामना करना पड़ता है। बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेस तो अपने फोटोशूट की वजह से विवादों से घिर चुकी हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
पूजा भट्ट और महेश भट्ट का फोटोशूट
महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट भी एक दफा अपने पिता के साथ लिप लॉक करने की वजह से विवादों से घिर चुकी हैं। पूजा ने 17 साल की उम्र में फिल्म डैडी से डेब्यू किया था। एक्ट्रेस को अक्सर बोल्ड सीन करने के लिए ट्रोल किया गया। एक मैगजीन के कवर पेज के लिए महेश भट्ट और पूजा भट्ट ने लिप लॉक किया था, इसके बाद पूजा भट्ट को लोगों ने खूब ट्रोल किया था।
कियारा आडवाणी की फोटो पर कंट्रोवर्सी
कुछ समय पहले कियारा आडवाणी ने फेमस फोटोग्राफर दब्बू रतनानी के लिए फोटोशूट किया था। इस फोटो में कियारा केले के पत्ते के पीछे खड़ी नजर आ रही थीं। बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर इस तरह के फोटोशूट करते हैं, लेकिन कियारा आडवाणी को इस फोटो के लिए बहुत ट्रोल किया गया था।
मंदिरा बेदी भी फोटोशूट के लिए हुई थीं ट्रोल
सालों पहले एक मैगजीन कवर के लिए फोटोशूट के लिए एक्ट्रेस मंदिरा बेदी भी विवादों से घिर गई थीं। इस फोटोशूट में मंदिरा की नाभि पर बौद्ध प्रतीक का टैटू दिखाई दे रहा है, जिसपर बहुत विवाद हुआ था।
करिश्मा कपूर का विवादित फोटोशूट
इन सभी एक्ट्रेस के अलावा करिश्मा कपूर और अक्षय खन्ना की इस फोटो पर भी बहुत विवाद हुआ था। बता दें कि एक समय पर करिश्मा कपूर और अक्षय खन्ना शादी करने वाले थे।
इसे भी पढ़ेंःThrowback: अक्षय खन्ना की कपूर खानदान की इस बेटी से होने वाली थी शादी, जानें क्यों हैं अक्षय आज भी सिंगल
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों