खूबसूरत दिखना हर किसी का अधिकार है, हर कोई एक-दूसरे से सुंदर दिखना चाहता है। लोग सुंदर दिखने के लिए मेकअप और हेयरस्टाइल का सहारा लेते हैं। वहीं, सिनेमा जगत में ग्लैमर की अहम भूमिका होती है। खासकर एक्ट्रेसेस को मेकअप और हेयरस्टाइल करने में काफी समय लगता है। सिल्वर स्क्रीन पर एक्ट्रेसेस बेहतरीन एक्टिंग के जरिए ऑडियंस का दिल जीतती हैं, वहीं अपनी सुंदरता से वे नेशनल क्रश भी बना जाती हैं।
एक्ट्रेस को रोजाना स्किनकेयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जरूरत पड़ती है। ऐसे में कई इंडियन एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्होंने खुद का ही ब्यूटी ब्रांड लॉन्च कर दिया है और आज उनका बिजनेस अच्छा चल रहा है। शायद आपको दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के ब्यूटी ब्रांड्स के बारे में पता होगा, लेकिन हम आपको इस आर्टिकल में मीरा राजपूत से लेकर सनी लियोनी तक 8 इंडियन एक्ट्रेसेस के ब्यूटी ब्रांड्स के नाम और उनके बारे में बताने वाले हैं।
Lisa Haydon, Naked
बॉलीवुड एक्ट्रेस लीसा हेडन ने साल 2013 में अपने स्किनकेयर ब्रांड नेकेड को लॉन्च किया था। उनके ब्रांड के प्रोडक्ट्स हैंडक्राफ्टेड, ऑर्गेनिक और प्रिजर्वेटिव फ्री हैं। जो कंज्यूमर को नैचुरल और शानदार स्किनकेयर एक्सपीरियंस देते हैं।
Sunny Leone, Startstruck by SL
बॉलीवुड एक्ट्रेस और एंटरप्रेन्योर सनी लियोनी ने साल 2018 में स्टारस्ट्रक बाय सनी लियोनी नाम का ब्यूटी ब्रांड लॉन्च किया था। इस ब्रांड के प्रोडक्ट्स वीगन और cruelty-free हैं, जो हर तरह की इंडियन स्किन टोन्स के हिसाब से मार्केट में मौजूद हैं।
Lara Dutta, Arias
बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता ने साल 2021 में अपना ब्यूटी ब्रान्ड Arias लॉन्च किया था। इस ब्यूटी ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स को हाइड्रेशन, एंटी-एजिंग और स्किन ब्राइटनिंग के लिए डिजायन किया गया है। Arias के प्रोडक्ट्स को नैचुरल और ऑर्गेनिक कंपोनेंट का इस्तेमाल करके बनाया गया है और इनमें पैराबेंस और सल्फेट नहीं है।
इसे भी पढ़ें - कोई गोल्ड मेडलिस्ट तो कोई एमबीए, जानें बॉलीवुड की इन पढ़ी-लिखी एक्ट्रेसेस के बारे में
Anusha Dandekar, Brown Skin Beauty
इंडियन एक्ट्रेस, मॉडल और वीजे अनुषा दांडेकर ने 2020 में अपना ब्यूटी ब्रांड ब्राउन स्किन ब्यूटी लॉन्च किया था। उनके ब्रांड के प्रोडक्ट्स हाइड्रेशन, ग्लो, स्किन रिपेयर के लिए सॉल्यूशन देते हैं। Brown Skin Beauty के प्रोडक्ट्स को एलोवेरा, विटामिन सी और एसेंशियल ऑयल जैसी चीजों को इस्तेमाल करके बनाया गया है।
Kavita Kaushik, Aparna Auntys
टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने साल 2022 में अपर्णा आंटीज ब्रांड को लॉन्च किया था। इस ब्रांड में आपको आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स मिलेंगे, जो आपकी स्किन और बालों की देखभाल के लिए बढ़िया हैं। Aparna Auntys के प्रोडक्ट्स को बीज, फूल, वनस्पति अर्क, पौधों के रस, जड़ी-बूटियों से मिलकर तैयार किया गया है।
Masaba Gupta, LoveChild
साल 2022 में भारत की पॉपुलर फैशन डिजायनर मसाबा गुप्ता ने लवचाइल्ड नाम के अपने मेकअप ब्रांड के साथ ब्यूटी इंडस्ट्री में कदम रखा। यह ब्रांड इंडियन स्किन टोन्स के अनुसार, परफ्यूम, नेल कलर और लिप कलर सहित कई तरह के प्रोडक्ट्स बेचता है।
Sonakshi Sinha, Soezi
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने साल 2022 में सोएज़ी नामक नेल केयर पर फोकस्ड ब्यूटी ब्रांड लॉन्च किया। यह ब्रांड वाइब्रेंट कलर्स, शेड्स और नेल किट के साथ प्रेस ऑन नेल प्रदान करता है। Soezi का उद्देश्य नेल केयर को सरल बनाना है, जिससे कन्ज्यूमर आसानी से मैनीक्योर किए गए नेल्स को बनाए रख सकें।
साल 2025 में सोनाक्षी ने सिस्टर ब्रांड Ezi Mom को लॉन्च किया है, जो हर नई मां की मदरहुड जर्नी को आसान बनाने के लिए डेडिकेटेड ब्रांड है।
Kriti Sanon, Hyphen
साल 2023 में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने Hyphen नामक ब्यूटी ब्रांड को लॉन्च किया था। यह ब्रांड सनस्क्रीन, मॉइस्चराइज़र, सीरम और भी बहुत कुछ स्किनकेयर प्रोडक्ट्स की वाइड रेंज प्रदान करता है। Hyphen ब्रांड के प्रोडक्ट्स वीगन-फ्री, प्लास्टिक-फ्री और 100% नैचुरल हैं।
Nayanthara, 9Skin
पैन इंडिया एक्ट्रेस नयनतारा ने साल 2023 में अपना ब्यूटी ब्रांड 9स्किन को लॉन्च करते हुए ब्यूटी इंडस्ट्री में कदम रखा। इस ब्रांड के प्रोडक्ट्स हाइड्रेशन, एंटी-एजिंग, ब्राइटनिंग और एक्ने को कंट्रोल करने के लिए तैयार किए गए हैं। 9Skin ब्रांड के प्रॅोडक्ट्स को नैचुरल और मॉर्डन साइंस इंडीग्रेंट्स के साथ मिलकर तैयार किया गया है।
इसे भी पढ़ें - ब्लॉकबस्टर मूवी देने वाली इन हसीनाओं के सीरियल नहीं दिखा पाए कोई कमाल
Mira Rajput Kapoor, Akind
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत कपूर ने साल 2023 में ब्यूटी ब्रांड अकाइंड को लॉन्च किया है। Akind के प्रोडक्ट्स स्किन को नरिशमेंट, हाइड्रेशन और रिलैक्सेशन प्रदान करते हैं।
Deepika Padukone, 82 Degrees East
साल 2022 में दीपिका पादुकोण ने अपना ब्यूटी ब्रांड 82 डिग्री ईस्ट लॉन्च किया है। इस ब्रांड में मॉइस्चराइज़र और ऑयल बेस्ड सनस्क्रीन जैसे ब्यूटी और स्किनकेयर प्रोडक्ट्स शामिल हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - instagram, herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों