जानिए कौन हैं इंडस्ट्री की सबसे अमीर चाइल्ड एक्ट्रेस

आज हम आपको एक ऐसी चाइल्ड एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें एक फिल्म ने पैन इंडिया आर्टिस्ट बना दिया।

 

richest actress sara arjun

देश की सबसे रईस चाइल्ड एक्ट्रेस के बारे में आपने सुना है। अगर नहीं, तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे। बाल कलाकार के तौर पर कई चाइल्ड एक्ट्रेस काम करती हैं। हालांकि आज हम आपको जिनके बारे में बताने वाले हैं वह किसी अभिनेत्री ने कम नहीं हैं। चाइल्ड एक्ट्रेस होने के बाद भी इनकी फीस करोड़ों में हैं। बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस यह अब तक की सबसे अमीर चाइल्ड एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हुई हैं।

सारा अर्जुन की नेटवर्थ

हम बात किसी और की नहीं बल्कि चाइल्ड आर्टिस्ट सारा अर्जुन की कर रहे हैं। gqindia की साल 2023 के रिपोर्ट्स के अनुसार सारा अर्जुन की कुल संपति 10 करोड़ रुपये हैं। साल 2006 में साला अर्जन का जन्म हुआ था। वहीं वह महज 5 साल की उम्र से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह कई फिल्मों में नजर आ चुकी है हिंदी के अलावा तमिल फिल्म में भी उन्हें काम करते देखा गया है। वह सलमान खान की फिल्म जय हो में भी नजर आई थी।

किस फिल्म से मिली सारा अर्जुन को पहचान

Screenshot

सारा साउथ के दिग्गज कलाकार राज अर्जुन की बेटी हैं। उन्हें असली पहचान फिल्म Ponniyin Selvan में नंदिनी के किरदार से मिला था। इस दौरान उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर की थी। इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर काफी खास कमाई की थी। इस फिल्म के 2 पार्ट रिलीज हुए थे। पहले पार्ट में सारा अर्जुन का कुछ खास रोल नहीं था। हालांकि दूसरे पार्ट में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म ने 800 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

यह भी पढ़ें-छोटे परदे की ये एक्ट्रेस साउथ की फिल्मों में कर चुकी हैं काम

अमीर बाल कलाकार है सारा अर्जुन

सारा अर्जुन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। तमिल सिनेमा की सारा अर्जुन का नाम बाल कलाकार के नाम सबसे अमीर चाइल्ड एक्टर होने का रिकॉर्ड है। वह किसी भी फिल्म में काम करने के लिए करीब चार लाख रुपये चार्ज करती हैं।

यह भी पढ़ें-एक्टिंग के साथ पढ़ाई में भी माहिर हैं साउथ की ये हसीनाएं

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP