लीजेंड एक्टर मनोज कुमार के निधन की खबर से हिंदी सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। नेता से लेकर अभिनेता तक, गमगीन होकर मनोज कुमार को याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लीजेंड एक्टर की पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दी है। रोटी-कपड़ा और मकान जैसी फिल्मों से लाखों-करोड़ों फैंस के दिल में जगह बनाने वाले और दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित एक्टर के निधन के बाद उनकी पुरानी फिल्मों और इंटरव्यूज का जिक्र सोशल मीडिया पर छिड़ गया है। हम भी यहां मनोज कुमार की याद में उनके एक पुराने इंटरव्यू के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को लेकर एक बड़ा स्टेटमेंट दे दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज कुमार का यह आखिरी इंटरव्यू था, जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार को लेकर बात की थी। मनोज कुमार ने अपने इंटरव्यू में अक्षय कुमार की तारीफों में पुल बांधते हुए उन्हें बॉलीवुड में अपना उत्तराधिकारी बता दिया था। आइए, यहां जानते हैं कि मनोज कुमार ने अपने आखिरी इंटरव्यू में अक्षय कुमार को क्यों अपना उत्तराधिकारी कहा था।
मनोज कुमार ने बताया था अक्षय कुमार को अपना बॉलीवुड में उत्तराधिकारी!
एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में मनोज कुमार ने अक्षय कुमार की तारीफों में पुल बांधे थे। मनोज कुमार का कहना था कि मैं हमेशा से स्क्रीन पर देशभक्ति दिखाने के मामले में अक्षय कुमार को अपना उत्तराधिकारी माना है। दिग्गज एक्टर ने साथ ही कहा था कि अक्षय ने जिस तरह से अपनी फिल्मों में देश के लिए प्रेम और राष्ट्रीय गौरव की भावना को दिखाया है, खासतौर पर नमस्ते लंदन में।
मनोज कुमार ने अक्षय कुमार की नमस्ते लंदन में 'प्रीत जहां की रीत सदा' के एक सीन को रीक्रिएट करने के लिए सराहना की थी। साथ ही, दिग्गज एक्टर ने कहा था कि देश-प्रेम वाले भारतीय का किरदार निभाने के मामले में अक्षय कुमार जैसा कोई भी नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, मनोज कुमार ने अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स की रिलीज के समय यह इंटरव्यू दिया था। बता दें, अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स जनवरी 2025 में रिलीज हुई है और इसके बाद फरवरी में मनोज कुमार की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती थे। यही वजह है कि अक्षय कुमार की तारीफ वाले इंटरव्यू को मनोज कुमार का आखिरी इंटरव्यू माना जा रहा है। हालांकि, इसका दावा लेखक या हरजिंदगी की टीम बिल्कुल नहीं करती है।
शशि कपूर और धर्मेंद्र को लेकर भी की थी एक इंटरव्यू में बात
दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का एक अन्य इंटरव्यू भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इंटरव्यू में मनोज कुमार ने इशारों-इशारों में अपने समय के एक्टर्स शशि कपूर और धर्मेंद्र को लालची बता दिया था। दरअसल, मनोज कुमार ने साल 1995 में मैदान-ए-जंग फिल्म में काम किया था और आखिरी फिल्म जय हिंद का डायरेक्शन साल 1999 में किया था। इस वजह से उनसे एक इंटरव्यू में सवाल किया गया कि उन्होंने लंबे समय से किसी फिल्म में काम क्यों नहीं किया।
इस सवाल पर मनोज कुमार का कहना था कि वह एक एक्टर के तौर पर लालची नहीं हैं। उनके समय के एक्टर्स धर्मेंद्र और शशि कपूर ने लगभग 300 फिल्मों में काम किया है और उन्होंने पूरे करियर में 35 फिल्मों में भी मुश्किल से काम किया है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Jagran and IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों