बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने काफी कम उम्र में एक खास पहचान हासिल कर ली हैं। एक्ट्रेस कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। दर्शक उनकी एक्टिंग को पर्दे पर काफी ज्यादा पसंद करते हैं। अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे जाने-माने एक्टर है। उनके पिता को अनन्यापर काफी गर्व है। हालांकि अनन्या आज भी कई चीजों को लेकर आए दिन ट्रोल हो जाती हैं।
अनन्या पांडे ने कहा से की है पढ़ाई
बॉलीवुड के बाकी स्टार किड की तरह अनन्या पांडे ने भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन भी कंप्लीट किया था। ग्रेजुएशन करने के बाद ही एक्ट्रेस ने साल 2019 में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
कभी जर्नलिज्म प्रोग्राम करने वाली थी अनन्या
लाइमलाइट में रहने वाली अनन्या अपनी पढ़ाई को लेकर भी ट्रोलर्स का शिकार हो चुकी हैं। अनन्या ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें जर्नलिज्म प्रोग्राम के लिए स्वीकार किया गया था। जिसके बाद वह कॉलेज नहीं गई। हालांकि उनकी एक मित्र जो दावा कर रही थी कि वह अनन्या पांडे की दोस्त है उनका कहना था कि उन्होंने कभी विदेश में विदेशी विश्वविद्यालय के लिए आवेदन नहीं किया था।
इसे भी पढ़ेंःबेहद लग्जरी लाइफ जीती हैं अनन्या पांडे, देखें कुछ खास तस्वीरें
पढ़ाई को लेकर ट्रोल हुई थी अनन्या पांडे
हालांकि इसके बाद अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके अपने विश्वविद्यालय के पत्रों की तस्वीरें भी शेयर की थी। जिसमें यह साफ लिखा था कि साल 2018 में उन्हें स्कूल फॉर कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म से ऑफर आया था। जिसे उन्होंने स्वीकार नहीं किया था। उस दौरान वह अपना बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी में थी इसलिए उन्होंने इस लेटर को स्वीकार नहीं किया था।
इसे भी पढ़ेंःअनन्या पांडे के इन ट्रेडिशनल लुक्स से आप भी हो सकती हैं इंस्पायर
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों