Krushna Abhishek Revealed He Was Unaware Of Sister Arti Singh:कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अपनी कॉमेडी और पंचलाइन्स से सभी को दिल जीत लेते हैं, लेकिन सभी को हंसाने वाले इस एक्टर की खुद की जिदंगी इतनी खुशहाल नहीं थी। एक समय था, जब कृष्णा अभिषेक ने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ झेला। एक्टर ने बहुत ही कम उम्र में अपनी मां को भी खो दिया था। उनके जीवन में उन्होंने बहुत संघर्ष देखा है। उनकी छोटी बहन आरती सिंह भी एक एक्ट्रेस हैं। कृष्णा अपनी बहन से बहुत प्यार करते हैं। हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया है कि वह अपनी खुद की बहन को ही नहीं जानते थे। आरती के जन्म के 7-8 सालों तक उन्हें पता ही नहीं था कि उनकी कोई बहन भी है। एक्टर ने अपनी बहन आरती सिंह से पहली बार उनकी मुलाकात का किस्सा शेयर किया है। आइए जानें, आखिर कैसे कृष्णा अभिषेक अपनी ही बहन के बारे में नहीं जानते थे?
कम उम्र में ही हो गया था मां का निधन
View this post on Instagram
अर्चना पूरन सिंह के हालिया व्लॉग में कृष्णा ने खुलासा किया कि उन्हें अपनी बहन के जन्म के बारे में कई सालों तक पता ही नहीं था। एक्टर ने कहा, "मेरे जन्म के 2 साल बाद आरती का जन्म हुआ। दुख तो इस बात का रहा कि उनके पैदा होने के कुछ वक्त बाद ही मां का निधन हो गया। मां को यूट्रस कैंसर था। उस वक्त गोविंदा मामा की भाभी ने आरती को गोद लिया और वो उसे लेकर लखनऊ चली गईं थीं। इसी वजह से मुझे पता ही नहीं था कि मेरी कोई बहन भी है।"
7 साल की उम्र में पहली बार दिखी आरती
कृष्णा ने आगे अपनी बातचीत में बताया कि जब वह पहली बार अपनी बहन से मिले, तो उन्हें बहुत खुशी हुई। उस वक्त कृष्णा की उम्र 9 साल थी और आरती 7 साल की थी। उन्होंने अपने परिवार से कहकर फ्लाइट की टिकट करवाई और आरती से मिलने लखनऊ पहुंच गए। कृष्णा ने बताया, "हम दोनों पहली बार रक्षाबंधन पर मिले थे। उसी दिन से हमारा रिश्ता अटूट है।"
कॉमेडी से जीत लेते हैं दिल
View this post on Instagram
कृष्णा अपनी कॉमेडी से सभी का दिल जीत लेते हैं। इसके अलावा, कृष्णा मिमिक्री भी बहुत ही अच्छी करते हैं। एक्टर कॉमेडी सर्कस, द कपिल शर्मा शो जैसे कई बड़े शोज का हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा, कृष्णा 'बोल बच्चन' और 'एंटरटेनमेंट' जैसी बड़ी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
यह भी देखें- Bigg Boss 18 Winner करणवीर मेहरा की एक्स वाइफ Nidhi Seth ने रचाई शादी, देखें खूबसूरत तस्वीरें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों