मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय अपनी खूबसूरती और बेमिसाल एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। पिछले कुछ सालों में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। स्क्रीन पर उनकी प्रेजेंस एक अलग ही जादू बिखेरती है। अमूमन कई फिल्ममेकर ऐश्वर्या राय को अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते हैं। हालांकि, ऐश्वर्या किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले उसकी स्क्रिप्ट से लेकर अन्य कई छोटे-बड़े पहलुओं पर ध्यान देती हैं। ऐसी कई फिल्में हैं, जो ऐश्वर्या को ऑफर हुईं, लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया। इन्हीं में से एक है 'कुछ कुछ होता है' फिल्म।
साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में शाहरुख खान, सलमान खान, रानी मुखर्जी और काजोल जैसे स्टार नजर आए थे। रिलीज के बाद यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म में टीना के किरदार के लिए करण जौहर ने पहले ऐश्वर्या राय को अप्रोच किया था। हालांकि, उन्होंने इस फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया। हालांकि, इसके पीछे उनकी एक खास वजह थी। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि ऐश्वर्या राय ने इस ब्लॉकबस्टर मूवी में काम करने से इंकार क्यों कर दिया-
ट्विंकल खन्ना के लिए लिखा गया था रोल
बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में टीना का किरदार खासतौर से ट्विंकल खन्ना को ध्यान में रखते हुए लिखा गया था। उन्हें यह रोल ऑफर भी हुआ था, लेकिन कुछ कारणों के चलते ट्विंकल इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकीं। जिसके बाद उर्मिला मांतोडकर और तब्बू के अलावा ऐश्वर्या राय को भी यह फिल्म ऑफर की गई। लेकिन सभी एक्ट्रेस ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया।
इसे भी पढ़ें:बॉलीवुड में नहीं चल सिक्का तो इन स्टार्स ने चुना बिजनेस का रास्ता आज हैं करोड़ों के मालिक
ऐश्वर्या ने इसलिए ठुकराया ऑफर
अगर ऐश्वर्या राय के फिल्म को रिजेक्ट करने की बात की जाए तो इसके पीछे उनकी एक नहीं, बल्कि दो वजहें थीं। दरअसल, उस समय ऐश्वर्या न्यूकमर थी और उन्होंने महज तीन फिल्मों में ही एक्टिंग की थी। लेकिन फिर भी उनकी तुलना अन्य सीनियर व सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस के साथ की जाती थी। ऐसे में वे किसी भी प्रोजेक्ट को बेहद सोच-समझकर हां बोलती थीं। जब उन्हें करण जौहर ही फिल्म का रोल ऑफर हुआ तो उन्हें लगा कि टीना के किरदार को देखने के बाद लोग यही समझेंगे कि वो फिल्मों में भी वही सब कर रहीं हैं जो मॉडलिंग के दिनों में किया करती थीं। इसलिए, उन्होंने इस फिल्म में काम ना करना ही उचित समझा। इसके अलावा, उस समय ऐश्वर्या के पास पहले से ही तमिल भाषा की फिल्म ‘जीन्स‘ का प्रोजेक्ट था, जिसमें वह काफी बिजी थीं। ऐसे में उन्होंने यह रोल रिजेक्ट कर दिया।
इसे भी पढ़ें:ऐश्वर्या राय की वजह से परदे पर हिट हुआ इन एक्ट्रेसेस का करियर
ऐसे मिला रानी मुखर्जी को यह रोल
’कुछ कुछ होता है’ फिल्म के लिए जब सभी एक्ट्रसेस ने मना कर दिया तो ऐसे में करण जौहर के लिए एक सही चेहरा ढूंढना काफी मुश्किल हो रहा था। हालांकि, बाद में आदित्य चोपड़ा ने करण जौहर को रानी मुखर्जी का नाम सजेस्ट किया। इसके बाद रानी इस फिल्म का हिस्सा बनीं। टीना के किरदार में उनका रोल भले ही कम था, लेकिन रानी ने फैन्स का दिल जीत लिया।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों