Bigg Boss के इन एक्स कंटेस्टेंट्स को सलमान खान से पंगा लेना पड़ा था भारी, इंडस्ट्री में हो गए थे काम को मोहताज

Bigg Boss Contestants Who Have Fought With Host Salman Khan: बिग-बॉस के इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जो सलमान खान से ही पंगा लेने की गलती कर चुके हैं। कई ऐसे भी कंटेस्टेंट्स हैं, जो सलमान से पंगा लेने के बाद करियर में कहीं स्टैंड ही नहीं कर पाए। आइए देखें सलमान से बहस कर चुके कंटेस्टेंट्स की लिस्ट...
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-08, 17:49 IST
karishma tanna rubina dilaik kashish kapoor bigg boss contestants who have fought with host salman khan

Bigg Boss Contestants Who Have Fought With Salman Khan:सलमान खान बॉलीवुड के सबसे दबंग स्टार माने जाते हैं। उनसे पंगा लेने वाले लोगों को एक्टर कभी छोड़ते नहीं हैं। सलमान कई सालों से 'बिग बॉस' का शो सीजन होस्ट कर रहे हैं। इस दौरान उनकी कई खिलाड़ियों के साथ भिड़ंत भी हो चुकी है। सलमान किसी भी खिलाड़ी का इगो या एटीट्यूड बिल्कुल पसंद नहीं करते और उनके साथ ऐसा बर्ताव करने वालों को भी वह बक्शते नहीं। ऐसा माना जाता है आज तक बिग-बॉस के जिस भी खिलाड़ी ने सलमान खान से पंगा लिया, उसका करियर मिट्टी में मिल गया।

आजतक बिग-बॉस के घर में कई कंटेस्टेंट्स आ चुके हैं। वहीं, कई ऐसे भी कंटेस्टेंट रहे हैं, जो सलमान से पंगा लेने की कोशिश कर चुके हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ एक्स कंटेस्टेंट्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने सलमान खान से ऊंची आवाज में बात करने या पंगा करने की कोशिश की। इनमें से अधिकतक कंटेस्टेंट अपनी इस भूल के चलते काम के लिए मोहताज ही हो गए। आइए जानें, कौन हैं वो कंटेस्टेंट्स...

कशिश कपूर

हाल ही में कशिश कपूर ने बिग-बॉस के 18वें सीजन में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। शो के दौरान एक घटना पर बात करते हुए कशिश ने सलमान को बहुत ही बेरुखी से जवाब दिया था, जिस पर सलमान काफी नाराज हुए थे। इस घटना के अगले ही वीकेंड के वार पर कशिश कपूर घर से बेघर हो गईं। इस पर फैंस का मानना है कि ये सलमान खान से पंगा लेने का ही नतीजा है।

रुबीना दिलैक

'बिग बॉस 14' के दौरान रुबीना दिलैक ने भी सलमान खान से बहस कहने की गलती की थी। इस पर सलमान ने उन्हें ऑन कैमरा खूब खरी-खोटी सुनाई थी। सलमान ने गुस्से में रुबीना से कहा था, "सामान पैक करो और निकल जाओ बाहर।" हालांकि बाद में रुबीना ने सलमान के इस कमेंट पर 'बिग बॉस' से शिकायत की थी।

गौहर खान

'बिग बॉस 14' के दौरान गौहर खान ने कुशाल टंडन का सपोर्ट करते हुए सलमान से ऊंची आवाज में बात की थी, जिसके बाद गौहर खान का करियर लगभग खत्म हो गया था। उन्हें कई सालों तक कोई काम ही नहीं मिला।

करिश्मा तन्ना

'बिग बॉस 8' के दौरान करिश्मा की गौतम गुलाटी के साथ काफी बुरी लड़ाई हुई थी। करिश्मा के एटिट्यूड के कारण सलमान ने उन्हें बाद में खूब लताड़ लगाई थी। हालांकि, उस बात का करिश्मा के करियर पर कोई खास बुरा असर नहीं पड़ा।

ये कंटेस्टेंट्स भी कर चुके हैं सलमान से बहस

  • इसके अलावा कुशाल टंडन ने भी 'बिग बॉस 7' के दौरान सलमान खान से बहस कर ली थी। इसके बाद खूब सारे ड्रामे के साथ कुशाल शो के बीच में ही एग्जिट कर गए थे।
  • इमाम सिद्दीकी 'बिग बॉस 6' का हिस्सा रह चुके हैं। शो में उन्होंने शाहरुख खान और प्रीति जिंटा को लेकर एक बात कही थी, जिस पर सलमान आगबबूला हो गए थे।
  • 'बिग बॉस 6' की कंटेस्टेंट हेयर स्टाइलिस्ट सपना भावनानी और सलमान खान की लड़ाई भी काफी चर्चाओं में रही थी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP