फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में छोटी पूजा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज ने की सगाई, जानिए उनकी लाइफ से जुड़ी ये 5 खास बातें

फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में छोटी पूजा के रोल में नजर आई एक्ट्रेस मालविका राज ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की कुछ फोटोज शेयर की हैं। मालविका अपने मंगेतर प्रणव बग्गा से जल्द शादी करेंगी। 

kabhi khushi kabhie gham fame actress malvika raaj gets engaged know some unknown facts about her

फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में छोटी पूजा का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस मालविका राज ने हाल में अपने ब्वॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा के साथ इंस्टाग्राम पर सगाई की कुछ फोटोज शेयर की हैं। प्रणव बग्गा ने एक्ट्रेस मालविका को तुर्की में खूबसूरत नजारे के बीच प्रपोज किया था। चलिए मालविका राज की लाइफ से जुड़ी हुई कुछ खास बातें आपको बताते हैं।

मालविका राज का करियर रहा है बेहद खास

kabhi khushi kabhie gham fameactress malvika raaj

साल 2001 में आई करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में छोटी पू का रोल मालविका राज ने निभाया था। उन्हें दर्शकों ने इस मूवी नें बहुत पसंद भी किया था। सिर्फ यही नहीं, उन्होंने डैनी डेन्जोंगपा के बेटे रिनजिंग डेन्जोंगपा के साथ एक्शन फिल्म 'स्क्वाड' से बतौर लीड एक्ट्रेस बॉलीवुड में डेब्यू किया है।

स्टेबिन बेन और मालविका राज ने साथ में किया है काम

हाल ही में पॉपुलर सिंगर स्टेबिन बेन ने अपना गाना 'प्यार में' रिलीज किया था जिसमें उनके साथ मालविका राज भी नजर आई थी। दोनों ने पहली बार एक छोटे शहर के जोड़े के बीच की केमिस्ट्री और प्रेम कहानी को इस गाने में दिखाया था। स्टेबिन 'रूला के गया इश्क', 'मेरा मेहबूब ' जैसे शानदार गीतों के लिए जाने जाते हैं।(कभी खुशी कभी गम फिल्म से जुड़े खास फैक्ट्स)

मालविका राज स्कूल ड्रॉप आउट चाइल्ड एक्टर नहीं बनना चाहती थी

मालविका राज ने पढ़ाई के बारे में बातचीत करते हुए एक मीडिया इंटरव्यू में बताया था, "मेरा परिवार वास्तव में चाहता था कि मैं अपनी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करूं। स्कूली शिक्षा के दिनों में अभिनय ने सचमुच मेरा ध्यान भटका दिया होता, पर मैं उन बाल कलाकारों में से एक नहीं बनना चाहता था जो स्कूल छोड़ देते हैं। अगर मैं एक मेधावी छात्रा होती, तो शायद मेरे माता-पिता मुझे अभिनय करने की इजाजत देते।''

यह भी पढ़ें-जानिए करीना कपूर के जीवन से जुड़े कुछ अमेजिंग फैक्ट्स

मालविका राज फिट रहना करती हैं पसंद

मालविका राज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसी कई फोटोज और वीडियोज शेयर की हैं जिसमें वह एक्सरसाइज करती हुई नजर आई हैं। सिर्फ यही नहीं, उन्होंने एक इंटरव्यू में भी यह बात की थी कि वह फिट रहना पसंद करती हैं और अपनी कैलोरी को भी ध्यान में रखती हैं।

इसे भी पढ़ें-काजोल नहीं 'मर्सिडीज' होता एक्ट्रेस का नाम, जानें अभिनेत्री से जुड़े किस्से

सोशल मीडिया पर है मालविका राज काफी एक्टिव

मालविका राज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह कई फोटोज और वीडियोज अपने फैंस के साथ शेयर करना पसंद करती हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टा हैंडल पर सगाई की फोटोज शेयर की थी। एक्ट्रेस मालविका राज ने बिजनेसमैन प्रणव बग्गा से सगाई रचाई है। दोनों ही फोटोज में बेहद सुंदर नजर आ रहे हैं। प्रणव ने तुर्की के कैपाडोसिया में मालविका को प्रपोज किया था।

आपको मालविका राज की लाइफ से जुड़ी ये खास बातें कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP