फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’की रिलीज को 20 साल बीत गए हैं। 20 साल पूरे होने पर डायरेक्टर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए फिल्म को याद किया। बता दें कि फिल्म कभी खुशी कभी गम साल 2001 में फिल्मी पर्दे पर आई थी, रिलीज होने के इतने सालों बाद भी यह फिल्म हमारे दिल में एक अलग जगह बनाए हुए है।
जब भी कोई फिल्म बनाई जाती है, उसकी शूटिंग के दौरान कई सारी यादें बन जाती हैं। जो सालों बाद भी चर्चा करने का विषय रहती हैं। क्योंकि फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’उस समय की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक थी, इस कारण फिल्म रिलीज के पहले ही लोगों के बीच चर्चा में आ चुकी थी।
आइए आज स्लाइड शो के जरिए जानते हैं, फिल्म से जुड़ी खास बातों के बारे में।