बॉलीवुड के स्टार किड्स अपने काम, अपनी फिल्मों, अपने शरारती स्वभाव के साथ-साथ अपनी लव लाइफ के लिए भी बहुत जाने जाते हैं। ऐसे कई स्टार किड्स हैं जो आए दिन अपनी लव लाइफ के कारण लाइम लाइट में आ जाते हैं और खूब सुर्खियां बटोरते हैं। इन्हीं में से एक हैं जान्हवी कपूर जो बीते कुछ वक्त से अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, लेकिन इस लिस्ट में सिर्फ जान्हवी ही नहीं है बल्कि कई और भी सितारों के बच्चे शामिल हैं। आइये जानते हैं उन स्टार किड्स के बारे में जिनकी लव लाइफ के बारे में जानने के लिए फैंस बाद उत्साहित रहते हैं।
पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान
पलक तिवारी श्वेता तिवारी की बेटी हैं और इस लिस्ट में उनका नाम सबसे पहले आता है। इन दोनों यह अफवाह ज़ोरों-शोरों से उठ रही है कि पलक तिवारी सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को डेट कर रही हैं।
जान्हवी कपूर और शिखर पहाड़िया
जान्हवी कपूर जहां एक ओर एक के बाद एक नए-नए प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं तो वहीं, इसी बीच वह शिखर पहाड़िया के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही हैं। इन दिनों दोनों का नाम सस्थ में काफी सामने आ रहा है।
नायसा देवगन और वेदांत महाजन
इस लिस्ट में सबसे चौंका देने वाल नाम है अजय देवगण की बेटी नायसा देवगण का। नायसा को लेकर आजकल ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि वह लंदन में सैटल्ड इंडियन बिजनेसमैन वेदांत महाजन को पिछले लंबे वक्त से डेट कर रही हैं।
यह भी पढ़ें:रूमर्ड पार्टनर राहुल मोदी से उम्र में कितनी बड़ी हैं श्रद्धा कपूर?
अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर
अनन्या पांडे भी अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। जहां एक लंबे वक्त से यह बात सामने आ रही थी कि अनन्या आदित्य रॉय कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं। वहीं, अब दोनों का ब्रेकअप हो चुका है। दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर कौन-कौन से बॉलीवुड स्टार किड्स की लव लाइफ ने बटोरी हैं ढेरों सुर्खियां। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों