साउथ फिल्मों में काम कर चुकी ईशा कोप्पिकर ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह 18 साल की थी तो उस दौरान वह कास्टिंग काउच का भी शिकार हो चुकी हैं। करियर के शुरुआत में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा भी उन्होंने काफी चौकाने वाले राज बताए है।
ईशा कोप्पिकर कास्टिंग काउच को हो चुकी है शिकार
सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने खुलकर बात की है। शुरुआती दिनों में उनके साथ हुए भेदभाव और कास्टिंग काउच को लेकर बात करते हुए वह काफी ज्यादा इमोशनल हो गई थी। वह कहती हैं कि- मैं 18 साल की थी जब एक सेक्रेटरी और एक एक्टर ने कास्टिंग काउच के लिए मुझे कनेक्ट किया था।
ईशा कोप्पिकर ने इंडस्ट्री को लेकर कही ये बातें
उन्होंने मुझे सामने से कहा कि अगर तुम्हें काम चाहिए तो तुम्हें हीरो को खुश करना होगा। वह आगे यह भी कहती हैं कि- उस समय कास्टिंग काउच के खिलाफ कोई भी कदम उठाना बहुत मुश्किल था। ईशा कोप्पिकर कहती हैं कि उस दौरान इसी कारण कई अभिनेत्रियों ने इंडस्ट्री छोड़ने का भी फैसला किया था।
इसे जरूर पढ़ें-कास्टिंग काउच के बारे में टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत ने किया खुलासा, कहा 'ड्रिंक में मिलाया गया था नशीला पदार्थ'
एक्टर अकेले मिलने की करते थे डिमांड
इतना ही नहीं, काम के नाम पर बुलाकर एक्टर्स और डायरेक्टर्स के सेक्रेटरी उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश करते थे। वह कहते थे कि काम करना चाहती हो तो यह सब कुछ तो करना ही होगा। वहीं जब मैं 23 साल की थी तो एक एक्टर ने मुझे अकेले मिलने के लिए बुलाया हालांकि मैंने साफ मना कर दिया था।
इसे जरूर पढ़ें-कास्टिंग डायरेक्टर ने किया खुलासा, फिल्म पाने के लिए इस हद तक जाते हैं स्टार्स
ईशा कोप्पिकर का करियर
ईशा कोप्पिकर की करियर की बात करें तो अभिनेत्री ने साल 1998 में फिल्म चंद्रलेखा से 22 साल की उम्र में डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद उन्होंने तेलुगु फिल्मों मे भी काम किया था। उनकी हिंदी की कुछ फिल्मों ने जमकर कमाई की थी।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों