फिल्म बनने से पहले किसी भी फिल्म के लिए सही कलाकार का चयन करना इतना आसान नहीं होता है। कौन किस रोल को सही तरीके से कर सकता है इसकी सही पहचान करना इतना आसान नहीं है। चिल्लर पार्टी, गैंग्स ऑफ वासेपुर कई फिल्मों की कास्टिंग करने वाले मुकेश छाबड़ा अब खुद फिल्म निर्देशक बन गए हैं। ऐसे में मुकेश छाबड़ा ने इंडस्ट्री को लेकर कुछ बातें शेयर की हैं।
मुकेश छाबड़ा ने किया खुलासा
मुकेश छाबड़ा ने फिल्म इंडस्ट्री के डार्क सीक्रेट के बारे में खुलकर बात करते हुए काफी कुछ कहा है। इसके अलावा अनुज साहवी ने भी यह दावा किया है कि एक्टर अंतिम संस्कार में जाने के लिए भी पैसे चार्ज करते हैं। अब कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने कहा है कि- इंडस्ट्री में लोग अंतिम संस्कार पर भी काम मांगने के लिए जाते हैं।
काम मांगने के लिए रहते हैं बेताब
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश छाबड़ा ने कहा है कि- इंडस्ट्री में कई बड़े फिल्मों के लिए कई बड़े स्टार्स को मैंने कास्ट किया है। वहीं वह आगे कहते हैं कि ''लोग काम पाने के लिए इतना बेताब रहते हैं कि वह अंतिम संस्कार में भी इसलिए पहुंचते हैं कि उनकी मुलाकात किसी कास्टिंग डायरेक्टर से हो और वह उनसे काम मांग सकें''।
इसे भी पढ़ें :बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने अपने बयान से बताया हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का असली सच
सफलता पाने के लिए बेताब रहते हैं सेलेब्स
इतना ही नहीं, वह आगे यह भी कहते हैं कि ''आज कल सबको केवल स्टार बनना है। वह स्टार बनने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है। वह समय समय का इंतजार नहीं करना चाहता। सबको केवल काम चाहिए आपको जल्दी से जल्दी तरक्की चाहिए''।
इसे भी पढ़ें :कैसे बनाएं फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर?
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों