पढ़ाई से लेकर एक्टिंग तक, जानिए एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा की लाइफ से जुड़ी ये 5 खास बातें

Lesser known Facts about Genelia D'souza: एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में पहचान बनाई है। जेनेलिया ने तामिल, तेलगु फिल्मों में भी काम किया है।

unknown facts about genelia d souza

जेनेलिया डिसूजा फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने न सिर्फ हिंदी बल्कि तमिल, कन्नड़ व मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। चलिए उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें आपको बताते हैं।

कब हुआ था जेनेलिया डिसूजा का जन्म?

जेनेलिया डिसूजा का जन्म 5 अगस्त 1987 को मुंबई में हुआ। जेनेलिया डिसूजा का निक नेम जीनु है। जेनेलिया बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ पढ़ने में भी बहुत अच्छी थी।

जेनेलिया ने अपनी पढ़ाई अपोस्टोलिक कारमेल हाई स्कूल बांद्रा से पूरी की है। जेनेलिया डिसूजा ने अपनी आगे की पढ़ाई सेंट एंड्रयूज कॉलेज से पढ़ाई की है।

जेनेलिया डिसूजा ने इस कॉलेज से पूरी की है पढ़ाई?

जेनेलिया डिसूजा ने सेंट एंड्रयूज कॉलेज से पढ़ाई की है और इससे जुड़ा हुआ पोस्ट भी इंस्टग्राम पर शेयर किया था। जेनेलिया डिसूजा को उनकी भांजी नितारा की वजह से एक बार फिर अपने कॉलेज जाने का मौका मिला था जिसके बारे में उन्होंने पोस्ट में बताया है। जेनेलिया अपनी भांजी का कॉन्सर्ट अटेंड करने पहुंची थीं और उनका इवेंट उनके ही कॉलेज में रखा गया था।

इसे भी पढ़ें: एक्टिंग ही नहीं, बेहतरीन सिंगिंग भी करते हैं यह फिल्मी सितारे

कब की थी जेनेलिया डिसूजा ने अपने करियर की शुरुआत?

साल 2003 में फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से जेनेलिया ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी रितेश देशमुख के साथ दोस्ती बढ़ी थी और फिर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। फिल्म 'वेद', 'फोर्स', 'चांस पे डांस' आदि बॉलीवुड फिल्मों में जेनेलिया ने काम किया है।

इसके अलावा उन्होंने 'सत्यम', 'सांबा', 'हैप्पी', 'सत्या इन लव' आदि कई तामिल, तेलगु फिल्मों में जेनेलिया ने काम किया है। (बॉलीवुड की इन हसीनाओं को हो गया था डायरेक्टर से प्यार)

जेनेलिया डिसूजा ने कब की थी रितेश देशमुख से शादी?

जेनेलिया डिसूजा ने रितेश देशमुख से 3 फरवरी 2012 को शादी की थी। पहली बार दोनों ने महाराष्ट्रियन रीति-रिवाज से एक दूसरे को अपना जीवनसाथी बनाया था। इसके बाद इस कपल ने क्रिश्चियन वेडिंग की थी। इस कपल के दो बेटे हैं जिनका नाम राहिल और रियान है।

इसे भी पढ़ें: 45 की उम्र के बाद की इन सेलेब्स ने लव मैरिज

जेनेलिया डिसूजा सोशल मीडिया पर रहती हैं बहुत एक्टिव?

जेनेलिया डिसूजा अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं। वह अपने पति रितेश देशमुख के साथ कई वीडियोज और रील्स बनाती हैं जिसे फैंस बेहद पसंद करते हैं। इंस्टाग्राम पर जेनेलिया डिसूजा के 12.1 मिलियन फॉलोवर्स भी हैं।

आपको जेनेलिया डिसूजा की लाइफ से जुड़ी ये खास बातें जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP