बॉलीवुड का वो विलेन जिसकी हंसी से भी नफरत करते थे लोग, एक झलक से ही हो जाती थी सबकी छुट्टी

आज हम आपको एक बेहद अनोखे विलेन के बारे में बताएंगे जिनकी हंसी भी लोगों को नहीं थी पसंद। 

 

pran krishan sikand ahluwalia

बॉलीवुड फिल्मों की बात हो या फिर हॉलीवुड सभी फिल्मों में हीरो हीरोइन के साथ एक विलेन जरूर होता है। विलेन के बिना कोई भी फिल्म अधूरी होती हैं। फिल्म आज की हो या फिर 90 की दशक में विलेन की वजह से कई फिल्म सुपरहिट भी साबित हुई हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक खास विलेन के बारे में बताने वाले हैं।

ऐसा विलेन नहीं देखा होगा आपने

40-50 के दशक की बात करें तो एक विलेन ने कुछ इस कदर कब्जा कर रखा था कि उनकी जगह कोई और ले ही नहीं पाता था। अपनी दमदार एक्टिंग के कारण इन्हें काफी ज्यादा पसंद किया जाता था। उस दौर में लगभग यही विलेन हुआ करते थे।

दमदार था प्राण साहब का अंदाज

interesting facts about bollywood villain pran krishan sikand ahluwalia

मुंह में पान, हाथ में सिगरेट लेकर इनका लुक कुछ अलग ही आता था। उनकी हंसी को देखकर हीरो भी घबरा जाते थे। अपने जमाने के यह सबसे बेस्ट विलेन हुआ करते थे। आज के इस आर्टिकल में हम बात प्राण साहब की कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें 'सदी के खलनायक' कहना गलत नहीं होगा।

प्राण साहब ने कब की करियर की शुरुआत

प्राण साहब ने 1940 में 'यमला जट' नामक फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। बता दें कि फिल्म में आने से पहले वह बतौर फोटोग्राफर लाहौर में अपना करियर शुरू बनाने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि पहली फिल्म के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

यह भी पढ़ें-2023 में इन स्टार्स ने विलेन के रोल में जीता फैन्स का दिल

प्राण साहब की धमाकेदार फिल्में

प्राण साहब कई ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिस्सा रह चुके हैं। उनकी दमदार आवाज से अच्छे- अच्छो की छुट्टी हो जाती थी। फिल्म में लोग उनकी हंसी देखकर भी उनसे नफरत करने लगे थे। एक्टर ने कई जंजीर, कालिया और डॉन जैसी फिल्मों में काम किया है।

यह भी पढ़ें-रिलीज से पहले बॉबी देओल ने शेयर की BTS फोटो, जानें फिल्म से जुड़ी दिलचस्प बातें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP