मधुबाला अपने जमाने की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री थी। उनकी अदाकारी और खूबसूरती के लोग पागल होते थे। मधुबाला के गुजर जाने के बाद से इस बंगले को भूतिया का टैग मिल गया। इसके बाद कई लोग इस बंगले में शूटिंग करना चाहते थे लेकिन उन्हें परमिशन नहीं मिल पाई। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर इस हॉन्टेड बंगले में इम्तियाज अली क्यों रहे थे।
मधुबाला के 'हॉन्टेड बंगले' में रह चुके हैं इम्तियाज अली
इम्तियाज अली ने खुद एक पॉडकास्ट में इस बारे में ज्रिक करते हुए बताया था कि- जब मधुबाला के बंगले को भूतिया कहा जाता था तो उस दौरान मैं उस बंगले में एक रात रह चुका हूं। इम्तियाज कहते हैं कि मधुबाला के बंगले का नाम किस्मत था। इम्तियाज ने बताया कि- जब वह एक रात वहां शूटीग करने गए तो उन्हे कुछ अजीब महसूस हुआ।
रोजाना बंगले में जाते थे इम्तियाज अली
इसके बाद मैं रोजाना उस बंगले में रात के समय जाता था। मैं देखना चाहता था कि उस बंगले में क्या सच में मधुबाला की आत्मा है। हालांकि मैं इन चीजों पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करता हूं। लेकिन मैं यह जरूर कहना चाहूंगा जब भी मैं वहां जाता था। मुझे कुछ अजीब महसूस होता था।
इसे भी पढ़ें-आखिर क्यों हर मूवी के हीरो और डायरेक्टर के साथ जोड़ा जाता था मधुबाला का नाम?
कब हुआ था मधुबाला का देहांत
बता दें कि मधुबाला अपने जमाने में कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हालांकि उनका निधन एक बीमारी से महज 36 साल की उम्र में हो गया था। वहीं बात इम्तियाज अली की करें तो वह खुद भी एक हॉरर फिल्म बनाना चाहते हैं। उनका यह सपना है कि वह एक हॉरर फिल्म बनाएं।
इसे भी पढ़ें-दिलीप से प्यार और किशोर कुमार से शादी, ये हैं मधुबाला की जिंदगी से जुड़ी 5 अहम बातें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों