चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने काफी कम उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया है।अनन्या ने महज 20 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। हालांकि तब से अब तक वह 2 ही हीट फिल्म दिया है। इस फिल्म का क्रेडिट भी उनके हिस्से में नहीं बल्कि पूजा के हिस्से में गया।
इस फिल्म से अनन्या पांडे ने किया था डेब्यू
अनन्या पांडे ने अपने करियर में कई बड़े सेलेब्स के साथ काम किया है। हालांकि इसके बाद भी उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस गई है। अनन्या पांडे ने 2019 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया था।
कितनी हीट फिल्म में काम कर चुकी हैं अनन्या पांडे
अनन्या पांडे ने कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ 'पति पत्नी और वो' में दिखाई दीं थी। यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई थी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी। इस फिल्म के बाद आयुष्मान खुराना के साथ आई अनन्या पांडे की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में काम किया था। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
इसे भी पढ़ें-बेहद लग्जरी लाइफ जीती हैं अनन्या पांडे, देखें कुछ खास तस्वीरें
अनन्या पांडे की लव लाइफ
फिल्मों के अलावा अनन्या पांडे अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अनन्या पांडे बीते साल से आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही थी। अब कहा जा रहा है कि कपल का दोनों का ब्रेकअप हो गया है। हालांकि दोनों सितारों की ओर से इसे लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।
इसे भी पढ़ें-जाह्नवी कपूर से लेकर अनन्या पांडे तक, अपनी एक्टिंग स्किल्स के लिए ट्रोल हो चुके हैं ये स्टार किड्स
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों