हार्दिक पांड्या ने काफी कम समय में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। हालांकि इतने कम समय में विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बनाना इतना आसान नहीं है। हालांकि हार्दिक पांड्या ने अपनी मेहनत से यह साफ कर दिया है कि अगर आप सही मन से मेहनत करते हैं तो आपको कामयाबी आसानी से मिल जाएगी। आज के समय पांड्या विश्व क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में जाने जाते हैं। इतना कुछ करना उनके लिए इतना भी आसान नहीं था।
हार्दिक पांड्या एक मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखते हैं। हालांकि इसके बाद भी उनके पिता ने उनकी पढ़ाई के साथ उनके खेल की रुचि को ध्यान में रखते हुए शुरुआत से ही उनका काफी साथ दिया था। इन सबके लिए हार्दिक के पिता को खुद का व्यवसाय भी बंद करना पड़ा लेकिन उनके पिता ने कभी हार नहीं माना।
हार्दिक पांड्या के पास इतने भी पैसे नहीं होते थे कि वह खुद के लिए क्रिकेट का सामान खरीद सकें। ऐसे समय में वह टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते थे और खुद का प्रैक्टिस करते थे। ऐसे में वह अपने भाई के साथ गांव में जाकर मैच खेलते थे जहां जितने पर उन्हें 200 रुपये मिलते थे। वहीं इस दौरान वह केवल मैगी खाकर ही अपना गुजारा करते थे।
इसे भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की शादी की खूबसूरत फोटोज आई सामने
साल 2013 में हार्दिक ने टी20 मैच के जरिए क्रिकेट में उनका डेब्यू हुआ था। मुंबई इंडियंस ने हार्दिक के टैलेंट को देखा और उन्हे अपनी टीम का हिस्सा बना लिया। मुंबई आने के बाद हार्दिक ने कभी पीछे मुरकर नहीं देखा। वहीं आईपीएल के जरिए उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी को बदल दी। अब की बात करें तो अब वह प्राइवेट जेट से यात्रा करते हैं इतना ही नहीं हाथों में करोड़ो की खड़ी भी पहनते हैं। अब ना तो उन्हें पैसो की दिक्कत है और ना ही किसी और चीज की। हार्दिक उन बच्चों के लिए मिसाल है जो मेहनत करके खुद के दम पर अपना नाम बनाना चाहते हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक पांड्या करीब 11 मिलियन डॉलर यानी 91 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। हार्दिक अधिकांश पैसा क्रिकेट खेलने और विज्ञापन से कमाते हैं। आईपीएल से वह क्रिकेट खेलने के लिए वह 15 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
इसे भी पढ़ें- भारत की मिताली राज ने क्रिकेट के क्षेत्र में कायम की मिसाल, जानें क्या है पूरी खबर
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।