दिव्या अग्रवाल की हल्दी सेरेमनी काफी सुर्खियों में बनी हुई है। टीवी और रियलिटी शो से फेम पाने वाली अभिनेत्री आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अभिनेत्री ने अपूर्व पडगांवकर संग शादी रचाई है। उनकी शादी की फोटो और वीडियो जमकर वायरल हो रही है।
दिव्या अग्रवाल की हल्दी सेरेमनी थी खास
शादी से ज्यादा दिव्या अग्रवाल की हल्दी सेरेमनी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दिव्या अग्रवाल ने अपनी हल्दी सेरेमनी में खास तरीके से डेकोरेशन किया है। बता दे कि दिव्या अग्रवाल ने हल्दी सेरेमनी में सजावट के लिए चिप्स के पैकेंट्स का इस्तेमाल किया है।
खास तरीके से सजाया बैकग्राउंड
बैकग्राउंड पर सजावट के लिए उन्होने चिप्स और कुरकुरे के पैकेट को लटका रखा था। इस खूबसूरत वीडियो को उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो सामने आने के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें काफी ट्रोल भी किया है। वहीं कुछ ने उनकी इस सजावट आइडिया को काफी ज्यादा पसंद किया है।
यह भी पढ़ें-Divya Agarwal Wedding: एकदूजे के हुए दिव्या अग्रवाल और अपूर्व, देखें शादी की तस्वीरें
अपूर्व पडगांवकर क्या करते हैं
बता दें कि दिव्या अपूर्व पडगांवकर को लंबे समय से डेट कर रही थी। कपल ने मुम्बई में दोस्तों और परिवार के बीच धूमधाम से शादी रचाई है। बता दें कि अपूर्व पडगांवकर 4 रेस्टोरेंट के मालिक है। बिजनेसमैन होने के अलावा वह एक इंजीनियर भी हैं। उन्होंने MBA किया है।
यह भी पढ़ें-Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani wedding: रकुल-जैकी की शादी के बाद तस्वीरें आईं सामने
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों