सीता बनने से पहले इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं दीपिका चिखलिया

रामायण की 'सीता' बी ग्रेड फिल्मों में भी काम कर चुकी है, आज हम आपको दीपिका चिखलिया से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में बताने वाले हैं।

 

Who plays the role of Sita

फिल्म आदिपुरुष रिलीज होने के बाद से ही दीपिका चिखलिया काफी सुर्खियों में बनी हुई है। हालांकि आदिपुरुष में दीपिका चिखलिया नहीं बल्कि कृति सैनन ने सीता का रोल प्ले किया है। एक दौर ऐसा भी था जब रामायण के दर्शक सचमुच राम-लक्ष्मण-सीता को भगवान के रूप में देखते थे। उस दौर में सीता का रोल दीपिका चिखलिया ने प्ले किया था। ऐसे में इस रोल के जरिए उन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी। आज हम आपको दीपिका चिखलिया के बी ग्रेड फिल्मों के बारें में बताने वाले हैं।

दीपिका चिखलिया का करियर

दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से नहीं फिल्मों से की थी। 1983 में फिल्म सुन मेरी लैला से राज किरण के अपोजिट डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने भगवान दादा, काला धंधा गोरे लोग, चीख, रात के अंधेरे में,खुदाई, घर का चिराग जैसी तमाम फिल्मों में काम किया। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।

बी ग्रेड फिल्मों में किया काम

dipika chikhlia worked in these films before playing the role of sita

काफी कम लोग जानते हैं लेकिन सीता का रोल प्ले करने से पहले दीपिका चिखलिया ने बी ग्रेड फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने बी ग्रेड फिल्म 'चीख' और 'रात के अंधेरे में' जैसी फिल्में साइन की थी। इन फिल्मों में दीपिका चिखलिया ने कई बोल्ड सीन भी दिए थी।

इसे भी पढ़ें- टीवी की 'सीता' दीपिका चिखलिया की तरह ही खूबसूरत हैं उनकी बेटियां, जानें उनके बारे में

फिल्मों से नहीं मिली सफलता

एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में काम किया है लेकिन उन्हें फिल्मों से नहीं बल्कि टीवी सीरियल्स से सफलता मिली थी। लगातार फ्लॉप हो रहीं फिल्मों के चलते दीपिका को हिंदी सिनेमा में काम नहीं मिल रहा था। ऐसे में उन्होंने टीवी सीरियल में काम करना शुरू किया। आखिरकार अभिनेत्री को सफलता 1987 में आए रामानंद सागर के टीवी शो रामायण से मिली थी।

इसे भी पढ़ें-इस वजह से दीपिका चिखलिया को राज कपूर ने अपनी फिल्म में साइन नहीं किया

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP