Dinesh Phadnis Death News: CID के फैंस के लिए आज का दिन बेहद शौकिंग है, 90's के सभी बच्चे सोनी टीवी पर सीआईडी शो देखते थे। सीआईडी टीवी की दुनिया का सबसे मशहूर और लंबे समय तक चलने वाला शो रहा है। इस शो में इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स का रोल अदा करने वाले दिनेश फडनिस का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। हार्ट अटैक आने के बाद दिनेश कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। उनकी तबीयत नाजुक बताई जा रही थी और आज 5 दिसंबर को दम तोड़ दिया, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। सीआईडी के चहेते एक्टर की मौत से फैंस काफी उदास हैं।
सीआईडी में इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स के नाम से मिली पहचान
दिनेश फडनिस सोनी टीवी के पॉपुलर टीवी शो सीआईडी से पहचान मिली थी। इस शो में वो एक मजाकिया इंस्पेक्टर का किरदार निभा रहे थे। मजाकिया अंदाज के कारण इन्हें लोग खूब पसंद करते थे। सीआईडी के बाद दिनेश फडनिस अचानक गायब से हो गए थे, उनको लेकर यह भी खबर आ रही थी कि वे एक्टिंग छोड़ मराठी फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट लिखने के काम में लगे थे। दिनेश के चाहने वाले उन्हें स्क्रीन पर देखना चाहते थे, लेकिन अफसोस कि वो और टीवी शो या किसी और चीज में नजर आते उन्होंने आज दुनिया को अलविदा कह दिया है। दिनेश मात्र 57 साल के थे, इतनी कम उम्र में निधन की खबर से फैंस काफी दुखी हैं। एक्टर के परिवार और करीबी दोस्त एवं रिश्तेदार उनके आकस्मिक निधन से बेहद दुखी हैं।
इसे भी पढ़ें : Dunki Drop 4: डंकी फिल्म के ट्रेलर में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं शाहरुख खान, जानें मूवी से जुड़ी खास बातें
सीआईडी शो के बारे में
सीआईडी शो में दिनेश 1998 से 2018 तक शो में काम किया था और बाकी कलाकारों की तरह बच्चों के बीच बेहद लोकप्रिय रहे। जासूसी और कॉमेडी से भरपूर बच्चों और बड़े हर किसी के बीच बेहद लोकप्रिय शो रहा है। सीआईडी में डॉ. फ्रेड्रिक्स का रोल कॉमेडी से भरपूर था, वे शो में इंस्पेक्टर के रोल में थोड़ा बहुत हंसी मजाक और अपनी मजाकिया अंदाज से लोगों का मनोरंजन किया करते थे। बता दें कि दिनेश तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में कैमियो किया है। टीवी शो के अलावा कुछ फिल्मों में कैमियो रोल में भी नजर आ चुके हैं। दिनेश फडनिस ने आमिर खान की सरफरोश मूवी से लेकर ऋतिक रोशन की सुपर 30 तक कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।
इसे भी पढ़ें : Google Year in Search 2023: इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप जिन्होंने डुबो दिए करोड़ों रुपये
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों