कैंसर के बाद छवि मित्तल को हुई ये बिमारी, इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

कैंसर को मात देने के बाद अब एक्ट्रेस छवि मित्तल को एक नई बीमारी ने जकड़ लिया है। 

 
chhavi mittal suffering from costocondritis share intsaram

टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। पिछले साल इन्होंने ब्रेस्ट कैंसर हुआ था, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। लेकिन कैंसर की जंग जीतने के बाद अब वो एक नई बीमारी का शिकार हो गई हैं। इसकी जानकारी भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके दी। जिसमें उन्होंने बताया की उन्हें कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस नामक बीमारी हुई है।

छवि मित्तल हुई कॉस्टोकॉनड्राइटिस बीमारी का शिकार

Chhavi mittal

अपनी बीमारी से जुड़ी जानकारी छवि मित्तल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, नई वाली बीमारी लाई हूं बाजार में इसे कोस्टोकॉन्ड्राइटिस कहते हैं। फैंसी नहीं है? इसके होने का कारण ऑस्टियोपेनिया के द्वारा होने वाला इंजेक्शन हो सकता है। मुझे सांस लेते समय, अपने हाथ, बांह का उपयोग करते समय, लेटते समय, बैठते समय और हंसते समय या लगभग हर चीज में दर्द होता है। लेकिन मैं फिर भी पॉजिटिव रहती हूं शायद ही ऐसा होता कि मैं नेगेटिव रहती हूं। हम जब भी नीचे गिरते हैं तो फिर से उठने की कोशिश करते हैं? यही कोशिश मैं भी कर रही हैं, ताकि इस बीमारी से भी जंग जीत सकू।

कॉस्टोकॉनड्राइटिस कैसे होती है ये बीमारी

कॉस्टोकॉनड्राइटिस नामक ये बीमारी चेस्ट में मौजूद कार्टिलेज में चोट लगने से होती है। इसमें शरीर के बाईं और की ऊपरी पसलियों में दर्द रहता है। ये बीमारी (छवि मित्तल को हुआ ब्रेस्ट कैंसर) आमतौर पर समय के साथ ठीक हो जाती है लेकिन अगर ये ज्यादा बढ़ जाती है तो ठीक होने में लंबा समय भी लेती है।

इसे भी पढ़ें: Exclusive Interview: 'कैंसर' के बारे में खुद को समझाना आसान था, बच्‍चों को नहीं- छवि मित्तल

छवि मित्तल के पोस्ट को देख फैंस हुए निराश

शेयर किए गए पोस्ट को देखकर उनके फैंस चिंता में आ गए हैं। फैंस लगातार उनके द्वारा किए गए पोस्ट पर उनकी अच्छी सेहत की कामना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है 'मोर लव टू यू और तुम्हारा आगे बढ़ते रहने का रवैया, चलती रहो लड़की, तुम ऐसा कर सकती हो और तुम सबसे अच्छी हो।' दूसरे ने कहा, 'आप इंस्पिरेशन हैं।'

इसे भी पढ़ें: छवि मित्तल ने शेयर किया अपना फिटनेस रुटीन, मांओं को लेनी चाहिए सीख

छवि मित्तल इससे पहले भी अपने ब्रेस्ट कैंसर (इन सेलेब्स को हुआ कैंसर) से जुड़ी जानकारी लोगों तक साझा करती रही हैं और उन्हें ये बताती रही हैं कि सेहत कैसी है और सुधार कितनी जल्दी होगा। आपको बता दें कि छवि मित्तल ने शश्श्श फिर कोई है, बंदिनी, घर की लक्ष्मी बेटियां, 3 बहूरानियां जैसे सीरियलों में काम किया है। छवि मित्तल सोशल मीडिया पर भी हमेशा एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP