बॉलीवुड इंडस्ट्री में हीरो हो या हेरोइन सभी को अपने लुक्स पर काफी काम करना पड़ता है ताकि वह पर्दे पर अच्छे दिख सकें और अपने फैंस को और भी ज्यादा अपनी तरफ अट्रैक्ट कर सकें। इसी वजह से बॉलीवुड सेलेब्स को कई तरह के स्किन रूटीन्स और स्ट्रिक्ट डाइट को फॉलो करना पड़ता है। इसके अलावा, अपनी स्किन के लिए प्रोडक्ट्स चूज करते टाइम भी बेहद सावधानी बरतनी पड़ती है।
हालांकि इतने सब कुछ के बाद भी ऐसे बहुत से सेलेब्स हैं जो सुंदर दिखने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लेते हैं। खास बात ये है कि ऐसा सिर्फ बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस ने ही नहीं बल्कि कई मेल एक्टर्स ने भी किया है। तो चलिए जानते हैं कि वो कौन से मेल एक्टर्स हैं बॉलीवुड के जिन्होंने स्मार्ट और हैंडसम दिखने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लिया और तब से अब तक उनके लुक्स में क्या चेंजिस आए हैं।
रणबीर कपूर
फिल्म एनिमल में अपनी दमदार एक्टिंग और अपने शानदार लुक्स से सबका दिल जीतने वाले रणबीर कपूर के लिए ऐसा कहा जाता है कि एक्टर ने कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिये अपनी हेयरलाइन को शेप में करवाया है। जहा पहले रणबीर के बाल उनके शुरुआती लुक्स में माथे पर आगे की तरफ दिखते थे वहीं, अब उनके बाल एक प्रॉपर शेप में सेट हो गए हैं जो कॉस्मेटिक सर्जरी का ही कमाल है।
यह भी पढ़ें:बेबी बंप के साथ दीपिका पादुकोण के चेहरे पर दिखा प्रेगनेंसी ग्लो, देखें उनकी कुछ खास तस्वीरें
शाहिद कपूर
MensXP की रिपोर्ट के अनुसार, शाहिद कपूर ने काफी समय पहले राइनोप्लास्टी सर्जरी करवाई थी। इस सर्जरी से शाहिद की नोज की शेप में काफी अंतर नजर आया था। शाहिद की पुरानी फिल्मों में उनका लुक और नई फिल्मों में उनका लुक देखा जाए तो यह अंतर अब भी पता चलता है। जहां शाहिद की नोज पहले चौड़ी थी वहां बा उनकी नाक एक सीक्वल पॉइंटेड शेप में नजर आती है।
यह भी पढ़ें:पहले डेटिंग रुमर्स से शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन ने किया इनकार, अब थाईलैंड में एंजॉय करता दिखा कपल
राजकुमार राव
राजकुमार राव भी इस लिस्ट में शामिल हैं। हालांकि एक्टर ने बहुत पहले कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई थी लेकिन उस सर्जरी के बाद से उनके लुक में काफी बदलाव आए और अब अगर उनका चेहरा देखा जाए तो पहले के मुकाबले ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आता है। असल में एक्टर ने चिन सर्जरी के माध्यम से अपनी जौ लाइन को शेप दी थी और चिन में फिलर्स करवाया था।
अगर आप भी बॉलीवुड एक्टर्स के लुक्स के पीछे पागल हैं और उनके लुक्स को एडमायर करते है तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि अब तक ऐसे कौन-कौन से बॉलीवुड के मेल एक्टर्स हैं जिन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाकर अपन लुक चेंज किया है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों