Bollywood Actresses Who Never Married: बॉलीवुड की अनमैरिड अभिनेत्रियों का नाम जब भी आता है रेखा का नाम सबसे पहले लिया जाता है। एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने कभी शादी नहीं की। लेकिन इंडस्ट्री में और भी कई एक्ट्रेस हैं जो अब तक सिंगल हैं। आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन कौन सी अभिनेत्रियां शामिल हैं।
अमीषा पटेल
View this post on Instagram
फिल्म कहो ना प्यार से डेब्यू कर सभी के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल अब तक सिंगल हैं। उन्होंने अब तक किसी को अपने हमसफर के तौर पर नहीं चुना है। एक्ट्रेस अब 47 साल की हो चुकी हैं। आपको बता दें कि एक वक्त था जब अमीषा पटेल का नाम विक्रम भट्ट के साथ जुड़ा था। अमीषा और विक्रम भट्ट ने एक दूसरे को 5 साल तक डेट किया था लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया और अब तक अमीषा सिंगल ही हैं।
तब्बू
View this post on Instagram
90 की दशक की सबसे मशहूर एक्ट्रेस तब्बू भी अब तक कुंवारी हैं। एक्ट्रेस 52 साल की हो चुकी हैं लेकिन अब तक उन्होंने शादी नहीं की है। तब्बू के साजिद नाडियाडवाला, नागार्जुन, संजय कपूर संग डेटिंग की अटकलें रही है। लेकिन सच तो ये है कि तब्बू आज भी सिंगल ही हैं।
सुष्मिता सेन
View this post on Instagram
मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। सुष्मिता 47 साल की हो चुकी हैं लेकिन अब तक कुंवारी हैं। हालांकि उनका नाम कई लोगों के साथ जुड़ा लेकिन कोई भी रिश्ता शादी तक नहीं पहुंचा। सुष्मिता मॉडल और एक्टर रोहमन शॉल को भी डेट कर चुकी हैं। हाल ही में उनका नाम ललित मोदी के साथ भी जुड़ा था लेकिन ये रिश्ता भी टूट गया
आशा पारेख
हिंदी सिनेमा की मशहूर और दिग्गज अभिनेत्रियों में शुमार आशा पारेख ने भी आज तक शादी नहीं की है। आशा पारेख अब 80 साल की हो चुकी हैं। आशा शादीशुदा फिल्म मेकर नासिर हुसैन से दिल लगा बैठी थीं इस वजह से उन्होंने शादी नहीं की।
शमिता शेट्टी
View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी भी इस लिस्ट में शामिल हैं। शमिता ने फिल्म मोहब्बतें से डेब्यू किया था। शमिता अब 44 साल की हो चुकी हैं लेकिन अब तक उन्होंने किसी को भी अपना जीवन साथी नहीं बनाया है। बिग बॉस शो के दौरान उनकी और राकेश बापत की नजदीकियां बढ़ीं थी लेकिन कुछ ही दिनों में ब्रेकअप हो गया।
यह भी पढ़ें-जानें SRK ने सुहाना खान की पढ़ाई पर कितना पैसे खर्च किए
साक्षी तंवर
टीवी से ओटीटी तक अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस साक्षी तंवर ने भी अब तक शादी नहीं की है। साक्षी तंवर 50 साल की हो चुकी हैं। हालांकि उन्होंने एक बेटी को गोद जरूर लिया है। शादी के सवाल पर साक्षी कहती हैं कि उन्हें शादी से कोई एतराज नहीं है लेकिन उन्हें अब तक कोई ऐसा मिला नहीं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों