ये एक्ट्रेसेस कर बैठीं शादीशुदा एक्टर्स से प्यार, पहली पत्नी से नहीं थी कोई दिक्कत

बॉलीवुड में प्यार और रोमांस की एक्टिंग करते-करते सेलिब्रिटी को कब रियल लव हो जाता है, पता ही नहीं चलता है। वो कहते हैं ना कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती, जब होता है तो बस हो जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें शादीशुदा एक्ट्रेस से प्यार हो गया। 

 
bollywood actresses who fall in love

प्यार कब कहां और किससे हो जाए, यह कोई नहीं जानता। कहते हैं कि इंसान की फितरत ही ऐसी ही होती है, कुछ दिन साथ रहने से ही लगाव हो जाता है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने साथ काम किया और साथ काम करते हुए वे बेहद करीब आ गए।

कुछ कपल्स ने शादी कर ली तो कुछ ही राहें जुदा हो गईं। हालांकि, हर बार सिंगल को-एक्टर से ही प्यार हो, ऐसा जरूरी नहीं है। कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ऐसी भी रही हैं, जो शादीशुदा एक्टर्स से प्यार कर बैठीं। कुछ सेलेब्स ने एक-दूसरे को कई सालों तक डेट किया, तो कुछ सेलेब्स ने शादी कर ली।

तो आइए जानते हैं इन एक्ट्रेस के नाम, जिन्होंने शादीशुदा एक्टर्स से प्यार किया।

करीना कपूर

Kareena kapoor khan love story

इस एक्ट्रेस की लिस्ट में करीना कपूर का नाम आता है, जिन्होंने एक शादीशुदा एक्टर से शादी की। जी हां, साल 2007 में शाहिद कपूर से ब्रेकअप के बाद करीना ने सैफ को डेट करना शुरू किया। पांच साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने साल 2012 में सैफ से शादी की।

मगर क्या आप जानते हैं कि सैफ अली खान पहले से ही शादीशुदा थे, लेकिन फिर भी करीना कपूर ने सैफ अली खान पर भरोसा किया और अपना जीवन साथी बनाया। आज दोनों के दोनों बेटे हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि जब करीना और सैफ एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, तब वह जब भी घूमने जाते थे तो होटल में हमेशा मिस्टर एंड मिसेज खान के नाम से चेक इन किया करते थे।

इसे जरूर पढ़ें-बॉलीवुड के इन 5 कपल्‍स की लवस्‍टोरी से आप भी हो जाएंगी इंस्‍पायर्ड

रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी भी एक बहुत ही फेमस एक्ट्रेस हैं, जिन्हें आज किसी नाम की जरूरत नहीं.....। वो अपनी कलाकारी और प्रतिभा कई प्रसिद्ध फिल्मफेयर पुरस्कार जीत चुके हैं। कहा जाता है कि रानी मुखर्जी यश राज फिल्म्स के संस्थापक यश चोपड़ा की नायिका थीं और इस तरह वह यश जी के बेटे आदित्य चोपड़ा के करीब आईं। आदित्य चोपड़ा की पहली शादी पायल खन्ना से हुई थी, जो उनकी बचपन की प्रेमिका थीं।

ऐसी अटकलें थीं कि रानी की वजह से ही आदित्य ने 7 साल की शादीशुदा जिंदगी के बाद पायल को तलाक दे दिया। काफी लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद रानी मुखर्जी ने 21 अप्रैल 2014 को आदित्य चोपड़ा से शादी कर ली।

जूही चावला

जूही चावला का नाम लेते ही याद आती हैं वो चुलबुली सी अदाकारा जिनकी खूबसूरती और हंसी के दीवाने कई थे। वो जो अपनी दो ही फिल्मों से लाखों लोगों की चहेती स्टार बन चुकी थीं। मगर क्या आफको पता है कि 90 के दशक में बॉलीवुड की सबसे चर्चित हीरोइनों में से एक जूही ने अचानक शादी कर ली थी।

जूही ने जय से शादी करने के लिए काफी मुश्किलों का सामना भी किया। जय पहले से ही शादीशुदा थे, हालांकि उनकी पत्नी का स्वर्गवास हो गया था। जय की पहली पत्नी थीं यश बिरला की बहन सुजाता बिरला जो एक प्लेन क्रैश में मारी गई थीं। जय और जूही उस समय एक दूसरे को जानते तो थे और शायद पसंद भी करते थे, लेकिन जय के शादी शुदा होने के कारण दोनों ने वो फैसला लिया जो सही था।

किरण खेर

kirron kher love story

अनुपम खेर और किरण की लव स्टोरी भी कुछ ऐसे ही है, जिन्होंने अपने प्यार को पूरा करने के लिए अपनी शादी को खत्म कर दिया। साल 1985 में किरण ने गौतम को तलाक देकर अनुपम खेर के साथ शादी रचा ली, जहां अनुपम ने किरण के बेटे सिकंदर खेर को भी अपना लिया। आज ये तीनों एक फैमिली हैं और आपस में बेहद खुश हैं।

इसे जरूर पढ़ें-शाहरुख-गौरी से लेकर ऋतिक-सुजैन तक, इन 9 बॉलीवुड स्टार्स को हुआ था Love At First Sight

वैसे तो शादी के बाद काफी समय तक दोनों की जिंदगी बेहद खूबसूरत रही। तीनों ने आपस में काफी समय बिताया। किरण खेर और सिकंदर दोनों अनुपम की फिल्मों की शूटिंग देखने विदेश जाया करते थे, क्योंकि सिकंदर छोटे थे इस वजह से किरण उन्हें कहीं भी अकेला नहीं छोड़ती थीं, ताकि काफी जिंदगी में सिकंदर को अकेला ना महसूस हो।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Instagram)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP