herzindagi
Actresses Used To Change Clothes In Open During Outdoor Shoots

शूटिंग के दौरान खुले में बदलने होते थे कपड़े, शो में बोलीं मंदाकिनी 'गुस्सा आता था...'

Actresses Used To Change Clothes In Open During Outdoor Shoots: हाल ही में 80 के दशक की फेमस एक्ट्रेस मंदाकिनी ने अपने शूटिंग एक्सपीरियंस के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि पहले आउटडोर शूट्स के दौरान एक्ट्रेसेस को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। साथ ही उन्होंने बताया कि हीरोइनें उस दौर में कैसे खुले में कपड़े बदला करती थीं?
Editorial
Updated:- 2025-02-11, 13:48 IST

Why did actresses have to change clothes in open during shooting: 'राम तेरी गंगा मैली' फिल्म से सभी के दिलों में खास जगह बनाने वाली मंदाकिनी अपने समय की टॉप एक्ट्रेस रह चुकी हैं। मंदाकिनी काफी लंबे वक्त से फिल्मी दुनिया से दूर हैं। आज भी मंदाकिनी के गंगा के किरदार को याद किया जाता है। मंदाकिनी 80 के दशक की सबसे फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उस दौरान हर कोई मंदाकिनी को कास्ट करना चाहता था।

आज एक्ट्रेसेस के पास हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं, लेकिन पहले ये सभी सुख-सुविधाएं नहीं हुआ करती थीं। आउट डोर शूट के दौरान एक्ट्रेसेस को कपड़े बदलने से लेकर टॉयलेट जाने तक के लिए 100 बार सोचना पड़ता था। आज की तरह उनके पास वैनिटी वैन नहीं हुआ करती थी। 80-90 के दशक में एक्ट्रेसेस के पास ये सब सुविधाएं नहीं थे। हाल ही में मंदाकिनी ने अपने इस एक्सपीरियंस के बारे में 'इंडियाज बेस्ट डांसर' पर बात की। आइए जानें, पूरा किस्सा...

यह भी देखें-एक्ट्रेस मंदाकिनी अब दिखती हैं ऐसी, जानें उनकी लाइफ से जुड़े फैक्ट्स

कैसे ड्रेस चेंज करती थीं 80 के दशक की हीरोइन

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

'इंडियाज बेस्ट डांसर' में होस्ट हर्ष लिंबाचिया ने मलाइका अरोड़ा से पूछा, "आजकल जब हम हीरोइन्स को देखते हैं, तो उनके साथ बहुत बड़ा एक मजमा चलता है। मलाइका मैम आपके साथ कितने लोग आते हैं।" इसके जवाब में मलाइका कहती हैं, "बेहतर है कि हम इस पर कुछ डिस्कस ही ना करें।" इस पर मंदाकिनी ने भी अपने पुराने एक्सपीरियंस शेयर किए।

खुले में बदलने पड़ते थे कपड़े

एक्ट्रेस मंदाकिनी ने कहा, "मैं बताती हूं हम लोग अपने टाइम पर ड्रेस कैसे बदला करते थे? स्टूडियो में तो आजकल मेकअप रूम होते हैं, पर आउटडोर का क्या? सोचिए कैसे कपड़े बदलते होंगे। कभी लोगों से रिक्वेस्ट भी करनी पड़ती थी। अगर किसी का घर नजदीक होता था, तो उससे रिक्वेस्ट करनी पड़ती थी कि प्लीज क्या एक रूम मिल सकता है हमें? तब रूम मिलता था। कभी-कभी तो 4-5 लोग खड़े होकर पर्दे से कवर करते थे। उसके बीच में हम ड्रेस चेंज करते थे। उस टाइम थोड़ा गुस्सा भी आता था। बुरा भी लगता था, लेकिन कोई बात नहीं, क्योंकि सभी लोग तो ऐसे ही मैनेज करते थे।"

मंदाकिनी ने क्यों नहीं की और फिल्में

Why didn't Mandakini do more films

मंदाकिनी ने साल 1985 ने सुपरहिट फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' से अपना डेब्यू किया। इस फिल्म ने एक्ट्रेस को रातोंरात स्टार बना दिया। इसके बाद, उन्होंने थोड़ा बहुत काम किया और फिर अचानक गायब हो गईं। इस बारे में मंदाकिनी ने बताया कि उन्होंने उस दौरान कई फिल्में साइन की थीं। एक फिल्म की शूटिंग भी की 10 दिनों तक। हालांकि, अचानक उस फिल्म का डायरेक्टर गायब हो गया। एक्ट्रेस ने उसे बहुत ढूंढा पर वह नहीं मिला। 

यह भी देखें- आखिर क्यों मंदाकिनी का करियर हुआ खराब, जानें वजह

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।