Birthday Special: बर्थडे से पहले छुट्टियों पर निकलीं Tripti Dimri, कार्तिक आर्यन संग इस फिल्म का हिस्सा बनेगी अभिनेत्री

तृप्ति डिमरी जन्मदिन से पहले पहाड़ों की खूबसूरत वादियों में घूमने आई नजर, खुद शेयर की तस्वीरें।

 

bhool bhulaiyaa  tripti dimri

एनिमल फेम एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को इस फिल्म के बाद काफी लोकप्रियता हासिल हुई है। तृप्ति का जन्म 23 फरवरी को हुआ था। वह अपने इस खास मौके से पहले वेकेशन पर निकल गई है। जी हां, तृप्ति डिमरी ने अपने इंस्टाग्राम से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि तृप्ति डिमरी पहाड़ो की वादियों का मजा ले रही हैं।

भूल भुलैया 3 का हिस्सा बनेगी तृप्ति डिमरी

यह साल तृप्ति डिमरी के लिए काफी खास रहा है। फिल्म एनिमल में तृप्ति डिमरी ने भले कुछ मिनट का किरदार निभाया हो लेकिन इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस नेशनल क्रश बन गई। तृप्ति डिमरी के अब अपने जन्मदिन से पहले एक खास तोहफा मिल गया है। इस बात की जानकारी खुद कार्तिक आर्यन ने दिया है। तृप्ति डिमरी को अब आप फिल्म भूल भुलैया 3 में देखने वाले हैं।

कार्तिक आर्यन ने शेयर की जानकारी

जी हां, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके कार्तिक आर्यन ने यह जानकारी शेयर की है। वहीं यह पोस्ट तृप्ति डिमरी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। कुछ दिन पहले कार्तिक आर्यन ने यह जानकारी शेयर की थी कि विद्या बालन इस फिल्म का हिस्सा होगी। वहीं अब तृप्ति डिमरी की खबर आते ही फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- Tripti Dimri House: बेहद आलीशान घर में रहती हैं Tripti Dimri, लाइब्रेरी से लेकर इन चीजों का है शौक

तृप्ति डिमरी ने शेयर किया वीडियो

तृप्ति डिमरी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने वेकेशन की वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह खूबसूरत से रोड पर चलते हुए नजर आ रही है। वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि वह पहाड़ो की खूबसूरत वादियों में खो गई है। ट्रैक पैंट और नॉर्मल से टी शर्ट में तृप्ति डिमरी काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही है। इस वीडियो में ट्रैक करते नजर आती है। उनके इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्हें पहाड़ो का काफी शौक है।

इसे भी पढ़ें-मोस्ट पॉपुलर स्टार बनी Tripti Dimri, जानिए उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit- tripti dimri Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP