Asha Bhosle Birthday: आशा भोसले के बारे में 5 रोचक बातें

Asha Bhosle Birthday:आशा गणपतराव भोसले किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताने वाले हैं। 

 

lesser known facts about asha bhosle

हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री आशा भोसले आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। 8 सितंबर को यानी आज के दिन आशा भोसले अपना 90वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं। आज के इस खास मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताने वाले हैं।

आशा भोसले ने कब की करियर की शुरुआत

View this post on Instagram

A post shared by Asha Bhosle (@asha.bhosle)

8 सितंबर 1933 का उनका जन्म ब्रिटिश इंडिया के सांगली स्टेट में हुआ था। आप भी जानकर हैरान होंगे लेकिन आशा को बचपन से ही गानों का काफी ज्यादा शौख था। जिसके कारण वह महज 10 साल की उम्र से ही गाना गाती थी। ऐसे में कहा जाता है कि आशा भोसले ने अब तक करीब 12 हजार गाने गा चुकी हैं।

आशा भोसले जी का गाना होता है खास

View this post on Instagram

A post shared by Asha Bhosle (@asha.bhosle)

आशा भोसले की आवाज बाकी के गायक से काफी अलग है। यही कारण है कि उनके आवाज को दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते हैं। आशा भोसले जिस भी नायिका के लिए गाना गाती हैं, उस गाने को सुनकर ऐसा लगता है कि वह नायिकी खुद ही गा रही हो।

आशा भोसले का परिवार

View this post on Instagram

A post shared by Asha Bhosle (@asha.bhosle)

आशा भोसले मशहूर थिएटर एक्टर और क्लासिकल सिंगर 'दीनानाथ मंगेशकर' की बेटी है। इतना ही नहीं उनकी बड़ी बहन स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर की हैं। आशा ने केवल हिंदी ही नहीं बल्कि कई अन्य भाषा की फिल्मों के लिए भी गाना गाया है।

आशा भोसले ने कब रचाई शादी

View this post on Instagram

A post shared by Asha Bhosle (@asha.bhosle)

आशा ने दो शादी की थी। पहली शादी उन्होंने 16 साल की कम उम्र में अपने से 15 साल बड़े आदमी से की थी। पहली शादी उनके लिए काफी खराब साबित हुई। इस शादी से दोनो कपल का परिवार खुश नहीं था। कई बार आशा के ससुराल वाले उन्हें मारा करते थे। जिसके बाद आशा को अपने 3 बच्चों के साथ पहला घर छोड़ना पड़ा। वहीं काम के दौरान आशा की मुलाकात पंचम दा से हुई। धीरे- धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आएं और साल 1980 में अपने से 6 साल छोटे पंचम दा से आशा भोसले ने शादी कर लीं।

इसे भी पढ़ेंःAsha Bhosle Iconic Songs: आशा भोसले के ये 5 गाने आज भी लोगों को हैं बहुत पसंद, देखें लिस्ट

अब भी गाने गाती है आशा

View this post on Instagram

A post shared by Asha Bhosle (@asha.bhosle)

आशा भोसले भले आज 90वां जन्मदिन मना रही हो लेकिन वह आज भी पहले की तरह ही फीट हैं। आशा ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि मैं 90 की होने वाली हूं लेकिन मुझे ऐसा बिलकुल भी नहीं लगता है कि मैं बड़ी हो गई हूं। उनका मानना है कि 'नसीब से हम हर चीज करते हैं'।

इसे भी पढ़ेंःऐसे शुरू हुई थी Rd Burman और Asha Bhosle की म्यूज़िकल लव स्टोरी, जानिए कपल से जुड़ी खास बातें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP