न कपूर, न खान, न बच्चन बिना एक्टिंग किए ये है बॉलीवुड का सबसे अमीर परिवार, जिसकी नेटवर्थ है 10,000 करोड़ रुपये...कभी सड़कों पर जूस बेचता था इस साम्राज्य का मालिक

जब अमीरी की बात आती है, तो हमारे दिमाग में तुरंत बच्चन, कपूर, खान और जौहर परिवार जैसे नाम आते हैं। ये परिवार हमेशा सुर्खियों में रहते हैं और अपनी शानदार जिंदगी के लिए जाने जाते हैं। इसलिए ज्यादातर लोगों को लगता है कि बॉलीवुड में सबसे अमीर परिवार इन्हीं में से कोई होगा, लेकिन आप गलत हैं। 
bhushan kumar and the tseries family have a net worth of over 10000 crore according to the hurun india rich list

जब हम बॉलीवुड के सबसे अमीर और बड़े नामों की बात करते हैं, तो अक्सर हमारे दिमाग में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, करण जौहर या कपूर परिवार जैसे नाम आते हैं। ज्यादातर लोगों को लगता है कि इन्हीं सितारों के परिवार सबसे ज्यादा कमाते होंगे, क्योंकि ये अपने ग्लैमर, लाइफस्टाइल और स्टारडम की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं।

लेकिन, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड में सबसे अमीर परिवार न तो किसी सुपरस्टार का है, न किसी हीरो या डयरेक्टर का। दरअसल, जो नाम सबसे चुपचाप, लेकिन सबसे मजबूती से उभरा है, वह है टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार और उनके परिवार का।

टी-सीरीज का परिवार बॉलीवुड का सबसे अमीर खानदान

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार, टी-सीरीज परिवार की कुल संपत्ति 10,000 करोड़ रुपये से भी अधिक है। यह पैसा उन्होंने एक्टिंग से नहीं, बल्कि म्यूजिक, यूट्यूब और फिल्म बनाने जैसे बिजनेस से कमाया है। भूषण कुमार अब देश के उन गिने-चुने बड़े बिजनेसमैन में शामिल हो चुके हैं, जिनकी नेटवर्थ अरबों में है। यह कहानी सिर्फ अमीरी की नहीं है, बल्कि कड़ी मेहनत, दूर की सोच और डिजिटल इंडिया का सही इस्तेमाल करने की भी एक मिसाल है। आइए, इस आर्टिकल में जानते हैं कुमार परिवार की शानदार कामयाबी की कहानी।

भूषण कुमार कौन हैं?

भूषण कुमार भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक और फिल्म कंपनी टी-सीरीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। वह स्वर्गीय गुलशन कुमार के बेटे हैं, जिन्होंने 1990 के दशक में टी-सीरीज की शुरुआत की थी। गुलशन कुमार ने भजनों से लेकर फिल्मी गानों तक, सस्ते कैसेट के जरिए म्यूजिक इंडस्ट्री में एक क्रांति ला दी थी।

T-Series family net worth,

साल 1997 में जब गुलशन कुमार की हत्या हो गई थी, तब भूषण सिर्फ 19 साल के थे। इतनी कम उम्र में उन्होंने टी-सीरीज कंपनी की जिम्मेदारी संभाली और लगातार मेहनत करते हुए टी-सीरीज को एक छोटे कैसेट ब्रांड से दुनिया की सबसे बड़ी म्यूजिक और डिजिटल कंटेंट कंपनी बना दिया।

एक छोटी कैसेट दुकान से लेकर दुनिया की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी तक का सफर

आपको बता दें कि टी-सीरीज की शुरुआत किसी बड़े ऑफिस या फिल्म स्टूडियो से नहीं, बल्कि दिल्ली के दरियागंज मार्केट में एक जूस बेचने वाले शख़्स गुलशन कुमार से हुई थी। गुलशन कुमार अपने पिता के साथ जूस बेचा करते थे। जूस की दुकान में काम करते-करते वे थक गए थे। ऐसे में उनके पिता ने एक ऐसी दुकान खरीदने का सोचा, जिसमें सस्ती कैसेट्स और गाने रिकॉर्ड करके बेचे जाते थे। बस यहीं से गुलशन कुमार को अपनी राह दिख गई। उन्होंने सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी बनाई, जिसके तहत टी-सीरीज की स्थापना हुई।

1980 के दशक की शुरुआत में उन्होंने देखा कि लोगों में भक्ति संगीत और फिल्मी गानों की बहुत माग है। उन्होंने इस मौके का फायदा उठाया और सस्ते ऑडियो कैसेट बेचने शुरू कर दिए। धीरे-धीरे उन्होंने खुद के भजन और भक्ति गीत बनवाने शुरू किए। फिर, गुलशन कुमार ने बॉलीवुड गानों के म्यूजिक राइट्स खरीदने शुरू किए। उनकी पहली बड़ी सफलता फिल्म 'आशिकी' (1990) का म्यूजिक था, जिसका हर गाना सुपरहिट हुआ था और आज भी लोग उसे याद करते हैं।

गुलशन कुमार की दुखद मृत्यु और भूषण कुमार का उदय

12 अगस्त 1997 को मुंबई में गुलशन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कहा जाता है कि अबू सलेम ने गुलशन कुमार से हर महीने 5 लाख रुपये देने को कहा था, लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया था और कहा था कि वह इतने रुपये देकर वैष्णो देवी में भंडारा करवाएंगे। इस बात से नाराज सलेम ने दिन दहाड़े गुलशन कुमार का मर्डर करवा दिया था।

इसके बाद टी-सीरीज के भविष्य की राह मुश्किल लगने लगी। उस समय भूषण कुमार सामने आए और उन्होंने पिता की कंपनी की कमान संभाली। उन्होंने अपनी मेहनत और पक्के इरादे से टी-सीरीज को भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी बना दिया।

इसे भी पढ़ें- क्या आप पाकिस्तान के सबसे अमीर एक्टर के बारे में जानते हैं? नेटवर्थ के मामले में रणबीर कपूर से आगे लेकिन शाहरुख खान के सामने दूर तक नहीं आते हैं नजर

यूट्यूब और फिल्मों की दुनिया में टी-सीरीज का दबदबा

टी-सीरीज के सफर का सबसे बड़ा पड़ाव यूट्यूब साबित हुआ। आज टी-सीरीज दुनिया का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया जाने वाला यूट्यूब चैनल बन चुका है। जुलाई 2025 तक इसके 270 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं। इसने दुनिया के बड़े कंटेंट क्रिएटर PewDiePie को भी पीछे छोड़ दिया है और भारत की डिजिटल ताकत का प्रतीक बन गया है। टी-सीरीज चैनल हर महीने करोड़ों रुपये कमाता है, जिसमें विज्ञापनों से, वीडियो से, फिल्म प्रमोशन से और म्यूजिक वीडियो के व्यूज से आने वाली कमाई शामिल है।

T-Series family net worth

आपको बता दें कि टी-सीरीज़ कंपनी सिर्फ हिंदी ही नहीं, बल्कि अलग-अलग भाषाओं में 30 से भी ज्यादा यूट्यूब चैनल चलाती है, जो केवल भारत ही नहीं, बल्कि नेपाल, बांग्लादेश, मिडिल ईस्ट, यूके और यूएसए जैसे देशों में भी मशहूर हैं। यह साबित करता है कि टी-सीरीज एक ग्लोबल ब्रांड बन चुका है।

लेकिन, टी-सीरीज की पहचान केवल म्यूजिक तक सीमित नहीं है। भूषण कुमार के नेतृत्व में यह कंपनी बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बनाने वाली कंपनियों में से एक बन गई है। इसने कई सुपरहिट फिल्मों का निर्माण किया है, जिनमें कबीर सिंह, भूल भुलैया 2, सत्यमेव जयते, आशिकी 2, तानाजी और एनिमल जैसी बड़ी हिट फिल्में शामिल हैं।

भूषण कुमार की कुल संपत्ति 10,000 करोड़ से भी ज्यादा

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 के मुताबिक, भूषण कुमार और उनके परिवार की कुल संपत्ति 10,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा आंकी गई है। यह संपत्ति सिर्फ एक या दो जरियाें से नहीं, बल्कि कई बड़े और लगातार कमाई करने वाले बिजनेस से बनी है।

इसमें सबसे बड़ा हिस्सा टी-सीरीज के म्यूजिक राइट्स का है, जो हजारों गानों और एल्बमों पर मालिकाना हक रखते हैं। इसके अलावा, फिल्म बनाने से मिलने वाली कमाई, यूट्यूब चैनलों से होने वाली डिजिटल कमाई और भारत तथा विदेशों में मौजूद उनकी रियल एस्टेट और संपत्तियां भी इसमें शामिल हैं।

भूषण कुमार की गिनती अब न केवल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के टॉप नामों में होती है, बल्कि वह हुरुन और फोर्ब्स इंडिया जैसी कई मशहूर अरबपतियों की लिस्ट में भी शामिल हो चुके हैं। उनकी यह सफलता दिखाती है कि अगर कॉन्टेंट, टेक्नोलॉजी और बिजनेस को सही तरीके से मिलाया जाए, तो एक संगीत कंपनी भी अरबों की संपत्ति बना सकती है।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - twitter, instagram
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP