Bhool Bhulaiyaa 3 की Actress विद्या बालन, इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। विद्या, भूलभुलैया के तीसरे पार्ट में मंजुलिका बनकर लौटीं और एक बार फिर से ऑडियन्स का दिल जीत लिया। विद्या बालन के करियर को जिस एक बड़ी हिट की जरूरत थी, वह यह फिल्म साबित हुई। फिल्म में उनका धमाकेदार कमबैक ऑडियन्स को काफी पसंद आ रहा फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। विद्या ने इस दौरान कई इंटरव्यूज दिए और अपनी जर्नी पर बात की। इसी बीच, एक इंटरव्यू के दौरान विद्या ने बताया है कि एक वक्त पर उन्हें कई फिल्मों से बाहर का रास्ता देखा पड़ा था और लोग उन्हें पनौत कहने लगे थे। चलिए, आपको बताते हैं क्या कुछ कहा है विद्या बालन ने।
विद्या बालन को पनौती बनाने लगे थे लोग
View this post on Instagram
विद्या बालन ने फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3 के प्रमोशन के दौरान कई इंटरव्यू दिए। उनका एक इंटरव्यू जमकर वायरल हो रहा है। विद्या ने उस इंटरव्यू के दौरान अपने करियर के शुरुआती दौर पर बात करते हुए कहा, "वह मेरे करियर का शुरुआती दौर था...उस वक्त बहुत रिजेक्शन हो रहे थे...मुझे ब्रेक नहीं मिल रहा था...मैंने एक मलायलम फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी और वह फिल्म बीच में बंद पड़ गई थी...इसके बाद उन्होंने कहा कि यह लड़की पनौती है...जब यह मूवी से जुड़ी, तो फिल्म में परेशानी आनी शुरू हो गई और अब फिल्म बंद ही हो गई...इसके बाद यह लेबल कई अन्य मूवीज में मेरे साथ रहा...जिसकी वजह से मुझे रातो रात कई प्रोजेक्ट्स से बाहर कर दिया गया था।"
विद्या के मन में खुद को लेकर आने लगे थे डाउट
View this post on Instagram
विद्या बालन ने इस बारे में करते हुए यह भी बताया इस लेबल की वजह से उन्हें कई मूवीज से बाहर होना पड़ा था। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि उस वक्त पर ऐसी चीजें हो रही थीं कि कहीं न कहीं उन्हें खुद भी लगने लगा था कि कहीं वाकई वह पनौती तो नहीं हैं..कहीं मुझमे ही कोई कमी तो नहीं है...। विद्या के मन में यह डर भी आ गया था कि कहीं वह अपना सपना पूरा कर पाएंगी या नहीं। उन्होंने इसे अपने करियर का सबसे मुश्किल दौर बताया।यह भी पढ़ें- आखिर क्यों अपनी ही बॉडी से नफरत करने लगी थीं विद्या बालन, जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें
आपको विद्या बालन की कौन-सी फिल्म सबसे अच्छी लगती है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों