फिल्म बाहुबली जहां ब्लॉकबस्टर रही तो इस फिल्म के जरिए कई एक्टर्स को एक नई पहचान भी मिली। इस फिल्म के सभी किरदार खूब फेमस हुए तो वहीं इस फिल्म में राजमाता शिवगामी देवी किरदार निभाने वाली राम्या कृष्णन भी इस फिल्म के जरिए खूब चर्चा में आई। यह चर्चा इस बात की थी एक्ट्रेस ने जहां साउथ की कई सारी फिल्मों में काम किया है तो वहीं एक्ट्रेस बॉलीवुड की कई सारी हिट फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। इस आर्टिकल में हम आपको एक्ट्रेस राम्या कृष्णन ने बॉलीवुड की उन हिट फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें एक्ट्रेस राम्या कृष्ण नजर आ चुकी हैं।
चाइल्ड आर्टिस्ट की रूप में की करीयर की शुरूआत
एक्ट्रेस राम्या कृष्णन ने अपनी करीयर की शुरूआतचाइल्ड आर्टिस्ट की रूप मेंकी थी। एक्ट्रेस ने चाइल्ड आर्टिस्ट तौर पर फिल्म 'Vellai Manasu' में काम किया था। इसके बाद एक्ट्रेस अभी तक 260 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वहीं एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के कई सारे स्टार के साथ भी काम किया हैं और जिन फिल्मों में उन्होंने काम वो फिल्म हिट रही।
बॉलीवुड की इन हिट फिल्मों में किया काम
एक्ट्रेस राम्या ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म बड़े मियां-छोटे मियां में काम किया और इस दौरान एक्ट्रेस बिग बी के साथ रोमांस करते हुए नजर आई। वहीं इसके बाद एक्ट्रेस ने शाहरुख खान के साथ फिल्म चाहत में काम किया और ये फिल्म भी हिट रही। एक्ट्रेस ने फिल्म त्रिमूर्ति में अनिल कपूर के साथ भी काम किया लेकिन अनिल कपूर के साथ उन्होने जो सीन शूट किए वो फिल्म से हटा दिया गया था लेकिन इस सीन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी थी।
इसे भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन ने शादी के लिए जया के सामने रखी थी बड़ी शर्त
260 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी है एक्ट्रेस
एक्ट्रेस राम्या कृष्णन साउथ इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस हैं और अपने पूरे करीयर में 260 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’, ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ से मिली। इसी के साथ एक्ट्रेस क्वीन नाम की वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें : OTT लवर्स के लिए धमाकेदार होगा मई का ये हफ्ता, बाहुबली की नई कहानी से लेकर कलवान तक रिलीज होंगी ये फिल्में
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें
Image Credit : Social media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों