herzindagi
Avneet Kaur Shared Shocking Experience Of Being Abused By Director

अवनीत कौर को 11 साल की उम्र में डायरेक्टर ने सेट पर दी थी गाली, कहा था 'कभी सक्सेस नहीं मिल पाएगी...'

Avneet Kaur Shared Shocking Experience Of Being Abused By Director: हाल ही में अवनीत कौर ने खुलासा किया है कि जब वह 11 साल की थीं, तब उन्हें एक डायरेक्टर ने गाली दी थी और कहा था कि वह कभी सक्सेसफुल नहीं हो पाएंगी। 
Editorial
Updated:- 2025-03-22, 16:30 IST

Avneet Kaur Revealed Director Abused Her On Set: अवनीत कौर इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन चुकी हैं। उन्होंने बहुत कम उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। हाल ही में एक्ट्रेस का नाम फेमस क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जोड़ा जा रहा था, जिसके बाद से एक्ट्रेस लाइमलाइट में बनी हुई थीं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने हाल के एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ से जुड़े कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं।

अवनीत ने अपने इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल टाइम के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब वह इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रही थीं, उस दौरान केवल 11 साल की उम्र में एक डायरेक्टर ने उन्हें सेट पर सभी के सामने गाली दी थी। साथ ही उसने कहा था कि वह कभी सक्सेसफुल नहीं हो पाएंगी। आइए जानें, अवनीत कौर के इस किस्से के बारे में...

यह भी देखें- यंग गर्ल्स को वेडिंग सीजन में दिखना है फैबुलस, अवनीत कौर के एथनिक लुक्स हैं बेस्ट चॉइस

अवनीत के लगाया गलत तरीके से हाथ 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Avneet Kaur (@avneetkaur_13)

हाल ही में 'हाउटरफ्लाई' को दिए एक इंटरव्यू में अवनीत कौर ने बताया कि जब वह महज 8 साल की थीं, तो किसी ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी। एक्ट्रेस ने बताया कि एक डांस रिहर्सल के दौरान एक इंसान उन्हें गलत तरीके से छू रहा था। अवनीत ने कहा, "मैंने अपनी मां को इस बारे में बताया, तो उन्होंने मुझे कहा कि यह बैड टच है और यह गुड टच। तुम्हें इस बारे में समझना होगा। उन्होंने मुझे 8 साल की उम्र में यह सिखाया। मैं तब से ही इन चीजों के लिए खुद को तैयार कर चुकी हूं।"

डायरेक्टर ने किया था अवनीत के साथ बुरा बर्ताव

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि जब वह 11 साल की थीं, तब एक डायरेक्टर ने उनके साथ खराब बर्ताव किया। उन्होंने कहा, "मैं जब स्ट्रगल कर रही थी, तब कुछ ऐसा हुआ, जिससे मैं काफी डर गई। मैं नई थी, तभी एक डायरेक्टर ने मुझे भारी शब्दों वाला मोनोलॉग दे दिया। मैं बहुत डरी हुई थी और ऊपर से 2-3 बार मैं फम्बल भी कर गई थी। तभी माइक ऑन हुआ और मैं बहुत मुश्किलों के साथ बोल रही थी। उन्होंने मुझे गाली दी और कहा कि तुम फिल्म इंडस्ट्री कभी सफल नहीं हो पाओगी।"

अवनीत कौर का टूटा हौंसला

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Avneet Kaur (@avneetkaur_13)

एक्ट्रेस ने बताया कि उस दौरान उनके माता-पिता को सेट पर जाने की इजाजत नहीं थी। जब उन्होंने अपने पेरेंट्स को इस बारे में बताया तो उनका मनोबल काफी टूट गया था। इसके बाद एक्ट्रेस को पता चला कि वह डायरेक्टर सभी एक्टर्स के साथ ऐसा ही करता है। 

यह भी देखें- डांस में पैर जमाने आई थीं अवनीत कौर, जानिए कैसे मिला फिल्मों में काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।