
Jai Bhanushali Mahhi Vij Divorce: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कपल्स के ब्रेकअप और लिंकअप की खबरें आम रहती हैं। हर दूसरे दिन किसी न किसी कपल के रास्ते अलग होने की खबरें सामने आती रहती हैं, लेकिन कुछ ऐसी जोड़ियां भी हैं जो सालों से एक-दूसरे का साथ निभा रही हैं और फैंस को बेहद पसंद आती हैं। जय भानुशाली और माही विज की जोड़ी भी इन्हीं में से एक है। दोनों की गिनती टीवी के पॉवर कपल्स में होती है। दोनों सोशल मीडिया, रियलिटी शोज और अवॉर्ड फंक्शन्स में एक-दूसरे को खूबसूरती से कॉम्पलिमेंट करते नजर आते हैं और सालों से फैंस को कपल गोल्स दे रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं कि ये दोनों एक-दूसरे से अलग होने जा रहे हैं और कुछ महीने पहले की इनका डिवोर्स भी फाइनल हो चुका है। अब माही विज ने खुद इन खबरों के पीछे का सच बताया है। चलिए, आपको बताते हैं क्या है पूरी बात?

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर माही विज और जय भानुशाली के तलाक की खबरें तूल पकड़ रही थीं। सोशल मीडिया पर दावे किए जा रहे थे कि दोनों अलग हो चुके हैं और इनका तलाक भी कुछ महीने पहले फाइनल हो चुका है। बताया जा रहा था कि इस साल जुलाई-अगस्त में कपल का तलाक फाइनल हो गया है और दोनों लंबे समय से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे। अब माही ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। दरअसल, एक इंस्टाग्राम पेज ने माही और जय के तलाक की न्यूज पोस्ट की थी। इस पर रिएक्ट करते हुए माही ने कमेंट किया, 'गलत नैरेटिव मत फैलाओ, मैं इसके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगी।' इससे साफ है कि माही और जय अलग नहीं हो रहे हैं। बता दें कि लंबे समय तक डेट करने के बाद कपल ने साल 2011 में शादी की थी। दोनों तीन बच्चों के माता-पिता है। साल 2019 में कपल के घर नन्ही बेटी तारा ने जन्म लिया और इससे पहले ये दोनों राजवीर और खुशी नाम के दो बच्चों के फॉस्टर पेरेंट्स हैं।
यह भी पढ़ें- TV Real Life Jodi: रील लाइफ से रियल लाइफ पार्टनर बनीं TV की ये जोड़ियां, सेट पर शुरू हुई थी लव स्टोरी
View this post on Instagram
माही विज और जय भानुशाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। दोनों अक्सर अपनी बेटी तारा के साथ वीडियोज शेयर करते रहते हैं। कुछ दिन पहले जय ने तारा का एक डांस वीडियो शेयर किया था, जिस पर माही ने कमेंट किया- तारा सबसे क्यूट है। इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में भी फैंस दोनों के तलाक की खबरों को लेकर सवाल कर रहे थे हालांकि, कपल ने इस पोस्ट पर किसी भी कमेंट का जवाब नहीं दिया था।
आपको माही विज और जय भानुशाली की जोड़ी कैसी लगती है, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।