Archana Gautam Mother Sold Jewellery For Her: अर्चना गौतम को बिग-बॉस के घर में आने के बाद से ही पहचान मिली। इन दिनों एक्ट्रेस 'सिलेब्रिटी मास्टरशेफ' में अपनी कुकिंग स्किल्स से लोगों का दिल जीत रही हैं। हाल ही में शो के एक एपिसोड में एक्ट्रेस ने अपने स्ट्रगल के बारे में बताया। एक्ट्रेस मे अपनी मां की कुर्बानी के बारे में बताया कि कैसे उनके सपने पूरे करने के लिए उनकी मां ने अपने गहने ही बेच दिए थे।
अर्चना गौतम के पिता उनके एक्टिंग के सपने के खिलाफ थे। उनकी मां ने इसमें उनका साथ दिया और अपने गहने बेचकर उन्हें मुंबई भेजा। उनकी ये दर्द भरी कहानी फैंस के भी दिलों को छू गई। आइए जानें, अर्चना गौतम की स्ट्रगल स्टोरी...
यह भी देखें- बिग बॉस 16 में अर्चना गौतम ने कही ये आपत्तिजनक बातें
View this post on Instagram
अर्चना ने शो पर बताया कि उन्होंने अपनी फैमिली के आगे अपनी इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने परिवार को बताया कि वह एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई जाना चाहती हैं। उस वक्त एक्ट्रेस का परिवार पैसों की तंगी से जूझ रहा था। उनके पिता इन सब चीजों के खिलाफ थे। उन्होंने अर्चना को मुंबई भेजने से साफ इनकार कर दिया था।
अर्चना ने बताया कि उस वक्त उनकी मां ने ही केवल उनका साथ दिया। उनकी मां को उनके सपनों पर पूरा विश्वास था। उन्होंने अर्चना के पिता के खिलाफ जाकर बहुत बड़ा फैसला लिया और उन्होंने बेटी की खातिर अपने गहने बेच दिए। गहने बेचकर उन्होंने कुल 33 हजार रुपये जमा किए। उन्हीं पैसों से उन्होंने अर्चना को मुंबई के लिए रवाना किया।
View this post on Instagram
अर्चना ने कहा, "मुझे आज भी याद है मेरे पास बहुत कम पैसे थे, लेकिन मैं एक्टर बनना चाहती थी। मां ने सोने के गहने बेचकर मुझे 33 हजार रुपये दिए थे। उन्होंने पूरा ध्यान रखा कि मैं कैसे भी मुंबई पहुंच जाऊं और मेरे पापा को पता ना लगे। पापा मेरे खिलाफ थे। मैंने पहले बुद्धा नाम के टीवी शो पर काम किया। इसके बाद मुझे बिग-बॉस का हिस्सा बनने का मौका मिला। जिससे मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई।" इसके बाद एक्ट्रेस ने कई रियलिटी शोज में भी काम किया। इस तरह उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपनी एक खास पहचान कायम की।
यह भी देखें- जानें बिग बॉस कंटेस्टेंट अर्चना गौतम कैसे बनीं मॉडल से पॉलिटिशियन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:her zindagi/Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।